Sanjay Nishad News: उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद इन दिनों प्रदेश में संवैधानिक जनयात्रा निकाल रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को वो यूपी के महोबा पहुंचे जहां उन्होंने विरोधी दलों पर जमकर निशाना साधा. संजय निषाद ने राहुल गांधी को बहरुपिया नेता बताया तो वहीं चंद्रशेखर को लेकर उन्होंने कहा कि जिसका नाम रावण हो वा अच्छी बात कैसे करेगा. 

Continues below advertisement

संजय निषाद ने राहुल गांधी को बहरूपिया बताते हुए कहा कि अगर संविधान लागू हुआ होता तो निषाद जाति रोड पर नहीं रहती. कांग्रेस ने 66 समूह को संविधान से दूर रखा इसलिए अब हम आरक्षण की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस तो संविधान निर्माता अंबेडकर के विरोध में काम करती है.  उन्होंने बीजेपी से गठबंधन कायम रखने की बात कही मगर सीटों को लेकर चुप्पी साध गए और कहा कि 200 सीटें निषाद बाहुल्य हैं. उन्होंने बीजेपी से अपने रिश्ते का मां-बेटे जैसा बताया और कहा कि जैसे बच्चा मां से दूध मांगता है वैसे हम भाजपा से अपना हक मांग रहे हैं. 

मायावती और सपा पर साधा निशानाबीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती द्वारा सरकार पर विशेष धर्म के लोगों को टारगेट करने के आरोप पर संजय निषाद ने कहा कि इन्हीं की सरकार में धर्म विशेष के लोगों को अपराधी और आतंकवादी बनाने का काम किया गया. कहीं भी बम मिलता था तो इन्हीं के नाम की रिपोर्ट लगा दी जाती थी. बीजेपी सरकार में ऐसा नहीं है धर्म विशेष के लोग भी हमारी सरकार में डॉक्टर और इंजीनियर बन रहे हैं. 

Continues below advertisement

संजय निषाद ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि औरंगजेब को आदर्श मानने वाले और उसका प्रचार करने वाले लोगों को अपने बच्चों के नाम उसके नाम पर रखना चाहिए.  वहीं संभल सीओ के होली को लेकर दिए बयान को उन्होंने निजी बताया और कहा कि उनसे स्पष्टीकरण लिया जाना चाहिए. यहां हिंदू-मुस्लिम सब एक हैं हमें एक दूसरे के धर्म पर टिप्पणी नहीं करनी है. बीजेपी तो विशेष धर्म के लोगों को बिना भेदभाव हर क्षेत्र में अवसर प्रदान कर रही है. उनके समय पर ये आतंकवादी हुआ करते थे, हमारी सरकार में राष्ट्रवादी और भारतीय हो रहे हैं. 

चंद्रशेखर आजाद पर कही ये बातबसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से बाहर निकालने पर निषाद ने कहा कि पार्टी विचारधारा से चलती है और बीएसपी अंबेडकरवादी विचारधारा की सोच है. अंबेडकरवादी मतलब संविधान में मिले हक को दिलाने की सोच है ना कि अपने घर भरने, न तोड़फोड़ करने की सोच है. जिन लोगों ने उस पार्टी को बहुत कुछ दिया उन्हें देना चाहिए.  वही नगीना सांसद चंद्रशेखर द्वारा दलितों पर अत्याचार चरम पर होने के आरोपों पर उन्होंने कहा कि जिसका नाम ही रावण हो वह अच्छी बात कैसे करेंगे. 

AMU में होली खेलने की परमिशन होगी या नहीं? यूनिवर्सिटी प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला