UP Politics: उत्तर प्रदेश में साल 2027 में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के लिए अभी से जुटी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महिला दिवस पर बड़ा ऐलान किया है. बीते दिनों अखिलेश ने ऐलान किया था कि साल 2027 में अगर, जनता सपा की सरकार चुनती है तो पार्टी ‘स्त्री सम्मान-समृद्धि योजना’ लाएगी.

हालांकि उस वक्त सपा चीफ ने यह स्पष्ट बताया था कि इस योजना में क्या होगा और राज्य की बेटियों और महिलाओं को इससे कैसे लाभ मिलेगा. अब महिला दिवस पर अखिलेश ने इसका जवाब भी दिया है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर अखिलेश ने एक पोस्ट कर इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी.

सपा चीफ ने दी ये जानकारीकन्नौज सांसद ने लिखा- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ!  हम 2027 में ‘स्त्री सम्मान-समृद्धि योजना’ लाएंगे और हर बालिका, युवती, नारी को सबल बनाएंगे.

इस पोस्ट के साथ शेयर की गई एक फोटो में लिखा गया है- सीधे स्त्रियों के बैंक खातों में रुपये, महिलाओं-युवतियों को मोबाइल, प्रतिभावान छात्राओं को लैपटॉप और पीडीए पाठशाला से हुनर को रोज़गार दिया जाएगा.

बता दें समाजवादी पार्टी साल 2017 से ही यूपी की सत्ता के बाहर है. आगामी चुनाव के लिए सपा अभी से मेहनत कर रही है. सपा ने बीते दिनों में चुनावी प्रचार भी शुरू कर दिया है. पार्टी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर विभिन्न वीडियोज और पोस्ट्स के जरिए 2027 के चुनाव के लिए रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी है.

सपा के इस कदम से माना जा रहा है कि वह आगामी चुनाव में युवाओं, किसानों के साथ-साथ महिलाओं को अपने साथ लाने की पूरी कोशिश करेगी.

यूपी पर दिल्ली में मंथन! जिलाध्यक्षों की लिस्ट पर सुगबुगाहट के बीच जेपी नड्डा और सीएम योगी की मुलाकात आज संभव