UP News: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा फिर से तेज हो गई है. दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकातों ने इन हलचलों को हवा दे दी है. गुरुवार को पहले सुभाषपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर और फिर दारा सिंह चौहान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. दोनों के बीच ये मुलाकात गृहमंत्री के आवास पर हुई है. 


यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार जल्द होने की संभावना है, सूत्रों की मानें तो 14 जनवरी के बाद किसी भी दिन विस्तार हो सकता है. हालांकि दिल्ली में गुरुवार को हुई सियासी मुलाकातों ने इस विस्तार की चर्चा को एक बार फिर हवा दे दी है. गुरुवार की सुबह सुभासपा प्रमुख केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले पहुंचे. इसकी तस्वीरें भी सामने आई है. इसके बाद बीजेपी नेता दारा सिंह चौहान ने भी गृहमंत्री से मुलाकात की है. 


UP Politics: गृहमंत्री अमित शाह से मिले ओम प्रकाश राजभर, सामने आईं तस्वीरें, जानें- किन मुद्दों पर हुई बात


6 महीने से दावा कर रहे राजभर
ये दोनों सियासी मुलाकात गृहमंत्री के आवास पर हुई है. राज्य में ओम प्रकाश राजभर का मंत्री बनना तय माना जा रहा है. बीते साल जुलाई महीने में सुभासपा और बीजेपी का गठबंधन हुआ था. इस गठबंधन के बाद से लगातार सुभासपा प्रमुख योगी सरकार में मंत्री बनने का दावा करते रहे हैं. बीते दिनों उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. गुरुवार की मुलाकात की जानकारी ओपी राजभर ने तस्वीरें शेयर करते हुए दी.


इसके अलावा सूत्रों की माने तो बीजेपी राज्य में अपने गठबंधन दलों के साथ सीटों पर भी चर्चा कर रही है. बीते कुछ दिनों के दौरान बीजेपी गठबंधन के सहयोगी दलों के प्रमुख दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. इस दौरान अनुप्रिया पटेल, संजय निषाद और ओम प्रकाश राजभर की तस्वीरें भी सामने आई है. वहीं अमित शाह भी शुक्रवार को लखनऊ के दौरे पर आने वाले हैं. इस दौरान चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी.