UP Politics: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता महेंद्र नाथ पांडेय (Mahendra Nath Pandey) ने यूपी में मैनपुरी लोकसभा (Mainpuri Loksabha) और रामपुर (Rampur) व खतौली विधानसभाओं (Khatauli) के उपचुनाव में बीजेपी (BJP) की बड़ी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि जो क्षेत्र किसी राजनीतिक दल के कभी गढ़ माने जाते थे अब वहां की जनता भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के विकास से जुड़ना चाहती है. जनता विकास के साथ जुड़ना चाहती है और भारतीय जनता पार्टी को ही उप चुनाव में वोट करेगी.


अखिलेश यादव पर कसा तंज


महेन्द्र नाथ पांडेय ने मैनपुरी उपचुनाव में सपा मुखिया अखिलेश यादव के मैनपुरी में डेरा डालने और चाचा शिवपाल यादव समेत पूरे परिवार के लोगों को चुनाव प्रचार में लगाए जाने पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि जनता ये सब देख रही है. अखिलेश यादव उपचुनाव में चुनाव प्रचार करने नहीं जाते थे, लेकिन पत्नी डिंपल यादव को चुनाव जिताने के लिए वो मैनपुरी में डटे हुए हैं. 


गुजरात चुनाव को लेकर कही ये बात
दूसरी तरफ बीजेपी नेता से जब गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कहीं गुजरात में कोई लड़ाई नहीं है. भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से गुजरात में सरकार बनाने जा रही है. इस बार पार्टी को पिछले चुनावों से भी ज्यादा सीटें मिलेंगी. गुजरात में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के त्रिकोणीय संघर्ष को लेकर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस आपस में लड़ रही हैं और बीजेपी इन दोनों से बहुत आगे हैं. 

वहीं दिल्ली के एमसीडी चुनाव पर पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी और कहा कि दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी की तिकड़म को समझ चुकी है. यहां भी बीजेपी बड़ी जीत दर्ज करेगी.


ये भी पढ़ें- Prayagraj News: मुख्तार अंसारी के दो सालों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, पत्नी अफशा को मिली फौरी राहत