UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड का रिजल्ट 20 अप्रैल को घोषित कर दिया गया. शनिवार दोपहर 2 बजे यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम को जारी किया गया. जिसके बाद छात्र छात्राओं में उत्साह देखा गया . यूपी बोर्ड की परीक्षा दे चुके छात्र छात्राएं अपने परिणामों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और आज 2:00 बजे यूपी बोर्ड की ओर से परीक्षा के परिणाम को घोषित कर दिया गया. परीक्षा परिणाम में पास हुए छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित नजर आए जिन छात्राओं ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में अपनी मेहनत का फल पाया है वह बेहद ही उत्साहित नजर आए . पास हुए छात्र छात्राएं अब अपनी खुशी जाहिर कर रहे है.  साथ ही अपने भविष्य के लिए सपने देख हो रहा है.


आगरा की बात करें तो आगरा की रहने वाली सौम्या ने हाई स्कूल की परीक्षा में आगरा टॉप किया है. सौम्या ने हाई स्कूल की परीक्षा में 97.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आगरा में टॉप किया है, तो वही इंटरमीडिएट की परीक्षा में आगरा के कुंडल की रहने वाली अनु ने 97% अंक प्राप्त कर आगरा टॉप किया है. अनु पी एस इंटर कॉलेज की छात्रा है. जिन्होंने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 97% प्राप्त कर आगरा जिले में टॉप किया है. जिसके बाद अनु के परिवार में खुशी का माहौल है और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे है.


IIT करना चाहती है अनु
 इंटरमीडिएट परीक्षा में आगरा टॉप करने वाली अनु ने हमसे बातचीत में बताया कि वह अब IIT में पढ़ना चाहती हैं और इंजीनियर बनना चाहती है.  इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए अनु में 8 से 9 घंटे लगातार कड़ी मेहनत कर पढ़ाई की है, अनु के पिता किसान है , जबकि मां शिक्षामित्र है और अनु की कामयाबी के पीछे शिक्षामित्र मां का बड़ा योगदान है. अनु को पूरी तरह से मां का समर्थन रहता है क्योंकि मां शिक्षामित्र की पद पर कार्यरत है, अनु की पढ़ाई में भी मदद करती है. 


'इंजीनियरिंग कर देश हित में काम करना चाहती हूं'
 अनु ने बातचीत के दौरान बताया कि  IIT में पढ़ाई कर इंजीनियर बनना चाहती है और देश हित में काम करना चाहती है. परिवार की अगर बात करें तो परिवार का पूरा सहयोग अनु के साथ रहता है. पिता का कहना है कि हम अपनी बेटी को पूरी तरह से पढ़ना चाहते हैं और एक कामयाब इंसान बनते हुए देखना चाहते है. पढ़ने में अनु बेहद ही तेज है और हाई स्कूल की परीक्षा में फर्स्ट डिवीजन से पास किया था. अब 97% के साथ इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के बाद अनु के सपने और बड़े होते हुए नजर आ रहे है.


ये भी पढ़ें: गोरखपुर में 12वीं टॉप करने वाली श्‍वेता सिंह बनना चाहती हैं IAS, तनावमुक्‍त रहकर पढ़ने का दिया संदेश