UP Board Result 2024: यूपी के गोरखपुर में 10वीं की टॉपर अंशिका यादव बनी हैं. वे अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों और माता-पिता के साथ परिजनों को देती हैं. उन्‍होंने बताया कि उनके पिता शिक्षामित्र हैं. वे टॉपिक को बार-बार रिवाइज करती हैं. इसके साथ ही 5-6 घंटे से लेकर टॉपिक बड़ा होने पर 8 से 9 घंटे पढ़ाई करती हैं. वे कहती हैं क‍ि उनका लक्ष्‍य यूपीएससी परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम रोशन करना चाहती है.


गोरखपुर के खजनी के इंटर कालेज रामपुरवां की छात्रा अंशिका यादव ने 97.19% अंक हासिल कर जिले में टॉप किया है. जबकि, शबनम मेमोरियल इंटर कॉलेज बड़हलगंज के स्टूडेंट रामपाल यादव 96.50% अंक हासिल कर गोरखपुर के सेंकेंड टॉपर बनें हैं. इसी तरह अदिति गौर 96.33% अंक हासिल कर तीसरे नंबर पर रहीं. अदिति आर्दश इंटर कॉलेज हाटा बाजार की स्टूडेंट हैं.


पीएम मोदी ने की क्रिकेटर शमी की तारीफ तो गदगद हुआ परिवार, जानें क्या कहा


इंटर कालेज रामपुरवां की छात्रा
गोरखपुर के खजनी कस्‍बे के पचौरी गांव की रहने वाली अंशिका यादव ने 10वीं की परीक्षा में 97.17 प्रतिशत अंक लाकर जिले में टॉप किया हैं. वे गोरखपुर के खजनी के इंटर कालेज रामपुरवां में पढ़ती हैं. वे कहती हैं कि उन्‍हें अच्‍छे नंबर लाने थे. वे हर टॉपिक को अलग-अलग पढ़ती रही हैं. वे कहती हैं कि वे 5 घंटे से लेकर 9 घंटे तक पढ़ाई करती रही हैं. उन्‍होंने कहा कि टॉपिक वाइज तैयारी करें. इसके साथ ही रिवीजन को महत्‍व दें.


एक विषय को बार-बार पढ़ने से वो विषय और टॉपिक याद हो जाता है. वे अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों के साथ माता-पिता और परिजनों को देना चाहती हैं. वे कहती हैं क‍ि उनका लक्ष्‍य यूपीएससी परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम रोशन करना चाहती है. 10वीं की परीक्षा के लिए गोरखपुर में कुल 75,104 स्टूडेंट रजिस्टर्ड थे. जिनमें 71238 स्टूडेंट परीक्षा में शामिल हुए. इनमें 61,887 स्टूडेंट परीक्षा में पास हुए हैं. 


अंशिका की सफलता से विद्यालय के प्रिंसिपल भी काफी खुश हैं. वे कह‍ते हैं कि उन्‍हें पूरा विश्‍वास रहा है कि अंशिका जरूर 10वीं की परीक्षा में जिले में टॉप करेगी. अंशिका यादव के जिले में टॉप करने से जहां उनके परिजनों के बीच खुशी का माहौल है. तो वहीं उनके कॉलेज में भी मिठाई खिलाकर सभी ने एक-दूसरे को बधाई दी है.