Lok Sabha Election 2024: हरदोई में तमाम लोगों को बीजेपी में शामिल करने के लिए आयोजित की गई है. एक जनसभा में जिले के प्रभारी मंत्री और उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने बुलडोजर को न्याय का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि पहले माफिया मकान दुकान कब्जा करते थे, अब बुलडोजर से डरते हैं इसी वजह से अपराधी आज भयभीत हैं. उन्होंने समाजवादी पार्टी को भी निशाने पर रखा और कहा कि प्रत्याशी पैदा ना कर पाने की कगार पर सपा है. यहां नरेश अग्रवाल ने भी इंडिया गठबंधन को कौवों का झुंड बताया और कहा कि मोदी-योगी हंस हैं जो जोड़े में रहते हैं झुंड तो कौवों का होता है.


मंच से जनसभा को संबोधित करते हुए जेपीएस राठौर ने कहा- बुलडोजर न्याय का प्रतीक बन चुका है. उत्तर प्रदेश में पहले माफिया दुकान मकान कब्जा करते थे डरते नहीं थे. एफआईआर हो भी जाती थी तो कुछ ही समय में जमानत हो जाती थी, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुंडे माफियाओं को पहले जेल भेजते हैं. उसके साथ ही घरों पर बुलडोजर चलवा देते हैं इसी वजह से क्राइम रुका हुआ है. आज माफिया अपराधी भयभीत हैं. 


Sarvesh Singh Passes Away: BJP प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर अखिलेश यादव बोले- 'वे हमेशा याद किए जाएंगे'


जनता देती है जवाब- मंत्री
ओवैसी के द्वारा दिए गए एक बयान को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि वह राजनीति अपनी करते हैं और जनता उनको जवाब देती है. आने वाले समय में भी जनता उनको जवाब देगी कि वह भी हैदराबाद में ही जवाब दे देगी. अखिलेश यादव के बयान पर मंत्री ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं, अखिलेश यादव से कि उनका मुद्दा क्या है उनकी दिशा क्या है लोकसभा चुनाव में जनता के बीच कैसे जाना चाहते हैं. विपक्ष के पास एक भी मुद्दा नहीं है, मुद्दा विहीन विपक्ष हो चुका है और मानसिक खोखलापन सपा का दिखता है जो प्रत्याशी पैदा ना कर पाने के कगार पर है. कांग्रेस की तरह सपा का भी हाल हो रहा है.


इस जनसभा को पूर्व मंत्री पूर्व राज्यसभा सांसद व भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेश अग्रवाल ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि विपक्ष को पता ही नहीं है चुनाव कहां का है. देश का चुनाव है प्रधानी का चुनाव नहीं है. उन्होंने कहा- दो बालक एक साथ निकले सोच लिया उछल कूद कर करतब दिखा देंगे, दो बालकों ने तय कर लिया चौराहे पर करतब दिखाकर देश के मदारियों के माध्यम से सत्ता पर कब्जा कर लेंगे. लेकिन मेंढक कभी तौले नहीं जाते. 


उन्होंने कहा इंडिया गठबंधन राहुल विदेश में पड़े हैं, इसलिए इंडिया हो गया हम लोग भारतवर्ष कहते हैं. पहले वह यह तय करलें कि हम भारतवर्ष हैं या इंडिया. उन्होंने कहा कि एक तरफ मोदी-योगी दूसरी तरफ राहुल तमाम साथियों की जोड़ी. मोदी-योगी की जोड़ी हंस की है जो जोड़े में रहते हैं कौवा झुंड में रहता है.