Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक जनसभा की थी. इस जनसभा के दौरान भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को याद किया जो घुटने की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर हैं. तब पीएम मोदी ने उनकी जमकर तारीफ की थी. अब पीएम द्वारा तारीफ किए जाने के बाद क्रिकेटर के परिवार की प्रतिक्रिया आई है. 


पीएम मोदी द्वारा मोहम्मद शमी की तारीफ किए जाने पर उनके परिवार ने प्रधानमंत्री का शुक्रिया कहा है. क्रिकेटर के भाई ने पीएम मोदी का शुक्रिया किया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश और दुनिया के सबसे बड़े चेहरे हैं. उनके द्वारा की गई तारीफ से युवाओं और हमारे क्षेत्र पर काफी प्रभाव पड़ेगा क्योंकि नई नई प्रतिभाएं निकल कर आ रही हैं. 


Lok Sabha Election 2024: संजय राउत ने सांसद नवनीत राणा को बताया 'नचनिया', योगी के मंत्री ने किया जबरदस्त पलटवार


पीएम मोदी का किया शुक्रिया
शमी के भाई ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि जब स्टेडियम बन जाएगा तो क्रिकेटरों और खेल प्रेमियों के लिए एक नया स्थान होगा. उनके बयान से लोगों में काफी उत्साह है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को अमरोहा की रैली में कहा, 'क्रिकेट वर्ल्ड कप में भाई मोहम्मद शमी ने जो कमाल किया, वह पूरी दुनिया ने देखा हैं.'


उन्होंने कहा था, 'खेलों में शानदार प्रदर्शन के लिये केंद्र सरकार ने भाई मोहम्मद शमी को अर्जुन पुरस्कार दिया हैं. योगी जी की सरकार दो कदम आगे बढ़ी हैं. योगी जी यहां के युवाओं के लिए स्टेडियम भी बनवा रहे हैं. मैं अमरोहा के लोगों को इसकी बहुत बहुत बधाई देता हूं. अमरोहा की अब पहचान ढोलक से नहीं है बल्कि मोहम्मद शमी से है. उन्होंने क्रिकेट में देश का डंका बजाया है.'


गौरतलब हैं कि भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अमरोहा के ही रहने वाले हैं. पिछले साल भारत में हुए वनडे विश्व कप क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने सर्वाधिक 24 विकेट लिये थे.