उत्तर प्रदेश में बीजेपी के ब्राह्मण विधायकों की बैठक का हाईकमान ने संज्ञान लिया है और इस पर कड़ी नाराजगी जताई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने नसीहत देते हुए नेताओं को इस तरह की गतिविधियों से दूर रहने की हिदायत दी है और कहा कि नकारात्मक राजनीति से दूर रहे नहीं तो कार्रवाई होगी. 

Continues below advertisement

प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने साफ कहा कि इस तरह की गतिविधियां भाजपा की सोच और कार्यशैली से मेल नहीं खातीं. भाजपा किसी परिवार, वर्ग या जाति के नाम पर राजनीति नहीं करती. 

ब्राह्मण विधायकों की बैठक पर बीजेपी सख्त

हाल ही में विधानसभा सत्र के दौरान कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा आयोजित कथित विशेष भोज और उसमें समाज विशेष को लेकर हुई चर्चा पर पार्टी ने संज्ञान लिया है. इस मामले में संबंधित जनप्रतिनिधियों से बातचीत की गई है और उन्हें सतर्क रहने को कहा गया है.

Continues below advertisement

प्रदेश अध्यक्ष ने साफ शब्दों में कहा कि ऐसी गतिविधियों से समाज में गलत संदेश जाता है. अगर भविष्य में किसी भी जनप्रतिनिधि ने इस तरह की गतिविधि दोहराई तो पार्टी स्तर पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

भाजपा नेताओं को दी सख्त हिदायत

चौधरी ने कहा कि भाजपा विकास और राष्ट्रवाद की राजनीति कर रही है, जबकि विपक्ष आज भी जाति आधारित राजनीति में उलझा हुआ है. उन्होंने कहा प्रदेश में लगातार बदल रहे राजनीतिक परिदृश्य में जाति पहचान के आधार पर राजनीति करने वाले सपा, बसपा और कांग्रेस जैसी पार्टियों का भविष्य अन्धकारमय है. इसके कारण ऐसे दल भाजपा के खिलाफ अंधेरे में तीर छोड़ रहे हैं. 

हमारे जनप्रतिनिधि भाजपा की मर्यादा व अनुशासन में कार्य करते है. भाजपा के जनप्रतिनिधियों का ऐसे नकारात्मक नैरेटिव से बचना चाहिए. भाजपा ने अपने सशक्त नेतृत्व के साथ राजनीतिक सहमति को व्यापक रूप दिया है. उत्तर प्रदेश में बदलते राजनीतिक हालात में जाति की राजनीति करने वाली पार्टियों की जमीन कमजोर हो रही है, इसी वजह से वे भाजपा के खिलाफ बयानबाजी कर रही हैं.

पंकज चौधरी ने यह भी कहा कि भाजपा के सभी जनप्रतिनिधियों को पार्टी की मर्यादा और अनुशासन में रहकर काम करना चाहिए और किसी भी नकारात्मक नैरेटिव का हिस्सा बनने से बचना चाहिए.

UP Weather: यूपी में हाड़ कंपाने वाली सर्दी, आज भी 70 जिलों में कोहरे और कोल्ड डे का अलर्ट, जानें कब मिलेगी राहत