UP MLC Election: आगामी निकाय चुनावों (Civic Polls) के साथ-साथ बीजेपी (BJP) अगले साल होने वाले एमएलसी चुनावों (MLC Election) की तैयारी में भी जुट गई है. बता दें कि जनवरी, फरवरी में स्नातक एमएलसी (Graduate MLC ) की 5 सीटें खाली हो रही हैं. बीजेपी ने इसका रोडमैप अभी से बनाना शुरू कर दिया है. चाहे महामंत्री संगठन हो या फिर प्रदेश अध्यक्ष, सभी अलग-अलग क्षेत्र में जो बैठकर कर रहे हैं उसमें सबसे अहम मुद्दा एमएलसी चुनाव भी है. बीजेपी का लक्ष्य इन सभी 5 सीटों पर भगवा फहराने का है.



निकाय चुनाव  को लेकर भी बैठकों का दौर शुरू
अगले साल होने वाले एमएलसी चुनावों से पहले इस साल के अंत में नगर निकाय का चुनाव भी होना है, जिसको लेकर भी पार्टी में बैठकों का दौर शुरू हो चुका है. भूपेंद्र सिंह के उत्तर प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में सीएम आवास पर कोर कमेटी की जो पहली बैठक हुई उसमें एमएलसी चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई. 


लोकसभा चुनाव की दिशा और दशा तय कर सकते हैं ये चुनाव
सूत्रों की मानें तो बैठक में कुछ नामों पर भी चर्चा हुई जिन्हें एमएलसी चुनाव में उम्मीदवार बनाया जा सकता है. एमएलसी चुनाव को लेकर भूपेंद्र चौधरी कल कानपुर में और 9 सितंबर को लखनऊ में अवध क्षेत्र की बैठक करेंगे. इस बैठक में  नगर निकाय के चुनाव पर भी बैठक में चर्चा होगी.  निकाय चुनाव और एमएलसी चुनावों में बेहतर प्रदर्शन बीजेपी के लिए काफी मायने रखता है क्योंकि इन चुनावों में पार्टी का प्रदर्शन निश्चित तौर पर 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए  पार्टी की दिशा और दशा तय करेगा.


यह भी पढ़ें:


Hathras News: दहेज में बाइक नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने बहू की हत्या कर जलाया शव, दो महीने पहले हुई थी शादी


UP Politics: अखिलेश यादव के सीएम वाले ऑफर पर भड़के ओम प्रकाश राजभर, कहा- वो क्या मुख्यमंत्री बनाएंगे