उत्तर प्रदेश और बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे  युवाओं के लिए अच्छी खबर है. यहां के बहुत से सरकारी विभागों में बंपर भर्तियां निकली हैं. खासकर यूपी में दो विभागों में काफी बड़ी संख्या में भर्तियां की जा रही हैं. बिहार में भी हाल ही में दो अलग-अलग विभागों में योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. जानते हैं इन दोनों राज्यों के किन सरकारी विभागों में युवा पा सकते हैं नौकरी का सुनहरा अवसर.


बिहार के इन विभागों में निकली है भर्ती -


सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल, सीएसबीसी ने मद्य निषेध सिपाही के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन करने के लिए आपको सीएसबीसी बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – csbc.bih.nic.in इन पदों पर आवेदन 18 दिसंबर 2021 से शुरू हो गए हैं और इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 18 जनवरी 2022 है. पढ़ें विस्तार से.


बिहार हेल्थ डिपार्टमेंट भी यहां के युवाओं के लिए नौकरी का बढ़िया अवसर लेकर आया है. यहां जूनियर रेजिडेंट के 1062 पदों पर वैकेंसी निकली हैं. इसके तहत सेलेक्शन होने पर कैंडिडेट्स को स्टेट के मेडिकल कॉलेजों और हॉस्पिटल्स में नियुक्ति दी जाएगी. रिक्रूटमेंट 2021 के अंतर्गत बिहार हेल्थ डिपार्टमेंट के जूनियर रेजिडेंट पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है – state.bihar.gov.in जानें विस्तार से. 


बिहार स्वास्थ्य विभाग के जूनियर रेजिडेंट पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इन पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख है 24 दिसंबर 2021.


यूपी के इन विभागों में निकली हैं बंपर भर्तियां –


उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने महिला हेल्थ वर्कर के 9212 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. आयोग ने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आरंभ कर दी है. इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 05 जनवरी 2022 है. आवेदन करने के लिए आपको यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – upsssc.gov.in यहां पढ़ें डिटेल्स


उत्तर प्रदेश अधीनस्थ कमर्चारी चयन आयोग लेखपाल के सात हजार से ऊपर पदों पर भर्ती के लिए जल्द ही नोटिस जारी करने वाला है. फिलहाल इस परीक्षा का सिलेबस रिलीज कर दिया गया है. वे कैंडिडेट्स जो इस एग्जाम को देने की तैयारी कर रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर इस बबात दिए नोटिस से इस संबंध में जानकारी भी पा सकते हैं और परीक्षा के सिलेबस से लेकर परीक्षा पैटर्न तक सब देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – upsssc.gov.in यहां जानें डिटेल्स. 


इसके साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश ने रिक्रूटमेंट 2021-22 के अंतर्गत 2900 से ऊपर विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. अगर आप भी इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो नेशनल हेल्थ मिशन, यूपी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन भी कर सकते हैं और इन पदों के बारे में विस्तार से जानकारी भी हासिल कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए एनएचएम यूपी की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – upnrhm.gov.in


एनएचएम यूपी में निकले इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया 18 दिसंबर 2021 से शुरू हो चुकी है और इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 07 जनवरी 2022 है. जानें डिटेल्स.


यह भी पढ़ें:


UP NHM Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में लैब टेक्नीशियल सहित 2980 पर भर्ती के लिए नोटिस, ऐसे करें आवेदन 


UPSSSC Health Worker Recruitment 2021: यूपी के इस विभाग में महिला हेल्थ वर्कर के पदों पर निकली है बंपर वैकेंसी, 9212 पदों के लिए ऐसे करें अप्लाई