बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे  युवाओं के लिए बढ़िया खबर है. सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल, सीएसबीसी ने मद्य निषेध सिपाही के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों तो अंतिम तिथि के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. ये भी जान लें कि आवेदन करने से पहले बोर्ड की वेबसाइट पर इस बाबत दिया नोटिस जरूर पढ़ लें और सभी निर्देशों को समझने के बाद ही अप्लाई करें.

ऐसा करने के लिए आपको सीएसबीसी बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – csbc.bih.nic.in इन पदों पर आवेदन कल यानी 18 दिसंबर 2021 से शुरू हुए हैं और इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 18 जनवरी 2022 है. यानी आज से लगभग एक महीने बाद.

बारहवीं पास कर सकते हैं अप्लाई –

इन वैकेंसीज की खास बात ये है कि इनके लिए बारहवीं पास कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं और अगर सेलेक्शन हो जाता है तो कैंडिडेट को महीने के 50 हजार रुपए तक सैलरी मिलेगी.  

बात करें चयन प्रक्रिया की तो इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा और पीईटी टेस्ट के आधार पर होगा. जो कैंडिडेट लिखित परीक्षा पास कर लेंगे उन्हें पीईटी परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.

ऑनलाइन करें आवेदन -

इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन ही किए जा सकते हैं. इसके लिए सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और प्रोहिबिशन नाम की टैब पर क्लिक करें. यहां पर नोटिस में इन पदों के विषय में विस्तार से जानकारी दी है. इसे देख लें और उसके बाद अप्लाई करें.

आवेदन शुल्क –

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन के साथ ही 675 रुपए शुल्क देना होगा. आरक्षित श्रेणी, पीएच कैंडिडेट और महिला उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 180 रुपए देने हैं. पेमेंट नेट बैंकिंग के माध्यम से ही करें. विस्तार से जानने के लिए नोटिस देखें.

यह भी पढ़ें:

Bihar Junior Resident Recruitment 2021: बिहार हेल्थ डिपार्टमेंट ने जूनियर रेजिडेंट के एक हजार से अधिक पदों पर निकाली भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया 

MPPSC Recruitment 2021: मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने Computer Programmer के पदों पर मांगे आवेदन, जानें किस तारीख से करना है अप्लाई