उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने महिला हेल्थ वर्कर के 9212 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. आयोग ने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आरंभ कर दी है. इसलिए अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों तो बिना समय गवाए जल्द से जल्द अप्लाई कर दें. यूपीएसएसएससी के इन पदों पर आवेदन 15 दिसंबर 2021 से आरंभ हो गए हैं और इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 05 जनवरी 2022 है.


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के कुल 9212 पद भरे जाएंगे. इन पदों के बारे में विस्तार से जानने और आवेदन करने के लिए आपको यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – upsssc.gov.in


ऐसे करें अप्लाई –


उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन के महिला हेल्थ वर्कर पदों के लिए आवेदन केवल आनलाइन ही किए जा सकते हैं. इसके लिए आयोग की वेबसाइट पर दिए विस्तृत नोटिस को देखें और वहीं से आवेदन भी करें. आवेदन से पहले आपको खुद को रजिस्टर कराना होगा. आवेदन की पूरी प्रक्रिया नोटिस में डिटेल में बतायी गई है. वहां से जानकारी लेकर अप्लाई करें.


बिना फीस जमा किए नहीं पूरा होगा आवेदन –


कमीशन ने इस बारे में साफ निर्देश दिए हैं कि अगर कैंडिडेट का आवेदन फीस के साथ पूर्ण रूप से जमा नहीं होता है तो उसे अस्वीकार कर दिया जाएगा. इसी प्रकार आवेदन में किसी प्रकार की गलती भी स्वीकार नहीं की जाएगी.


कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा और इस बारे में आयोग का निर्णय ही अंतिम माना जाएगा. इन पदों पर यूपी के बाहर के कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें:


GGSIPU Delhi Recruitment 2021: गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर मांगे आवेदन, जल्द करें अप्लाई 


MPTET 2021: मध्य प्रदेश टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट के लिए फिर खुली रजिस्ट्रेशन विंडो, अब इस तारीख तक करें आवेदन, पढ़ें डिटेल्स