Banda News: यूपी के बांदा में बालू लदे ओवरलोड ट्रैकों को छुड़वाने के लिए खनन माफियाओं ने एसडीएम की गाड़ी को घेर कर हमला बोल दिया और एसडीएम पर ओवरलोड बालू से लदे ट्रकों को छुड़ाने के लिए दबाव बनाने लगे थे. इस दौरान उन्होंने ड्राइवर पर हमला भी किया जिस पर वह बाल बाल बच गया पुलिस ने एसडीएम के ड्राइवर की तहरीर पर विधायक प्रकाश द्विवेदी चार नामजद और करीब 25 -30 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है.दावा है कि विधायक ने कथित तौर पर एसडीएम को थप्पड़ मारा.

अब इस मामले के बीच समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कड़ा प्रहार किया है. सपा चीफ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स के जरिए कई ट्वीट किए हैं और बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है. अखिलेश यादव ने घटनाओं की तस्वीर शेयर करते हुए सवाल खड़े किए हैं.

सपा चीफ ने बीजेपी पर खड़े किए सवालअखिलेश यादव ने विधायक प्रकाश द्विवेदी मामले का एक पोस्ट शेयर कर बीजेपी सरकार से कई सवाल किए हैं. उन्होंने लिखा, 'भाजपा राज में उप्र में ये हो क्या रहा है, भाजपाई इंजन बनाम डिब्बा हो रहा है, भाजपाई नेता बनाम अधिकारी हो रहा है, अधिकारी बनाम अधिकारी हो रहा है.'

इसके अलावा उन्होंने आगे लिखा ⁠सत्ता सजातीय बनाम आम समाज हो रहा है, भाजपाई बनाम ⁠बेरोजगार युवा हो रहा है, भाजपाई बनाम किसान हो रहा है⁠, भाजपाई बनाम कारोबारी हो रहा है⁠⁠ और भाजपाई बनाम महिला हो रहा है'. भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने चारों तरफ से कानून व्यवस्था पर घेरा है.

प्रदेश के लिए हानिकारक हैं ये परिस्थितियां- अखिलेशअखिलेश यादव ने इसी घटना को लेकर अपने दूसरे ट्वीट में भी सरकार को जमकर घेरा है. उन्होंने लिखा है कि, 'दो में से एक ही बात हो सकती है या तो ये मुख्यमंत्री के ‘संज्ञान’ में हो रहा है या ‘अज्ञान’ में मतलब उन्हें पता ही नहीं है, ये दोनों ही परिस्थितियां प्रदेश के लिए हानिकारक हैं.

सहारनपुर से लेकर सोनभद्र-मिर्ज़ापुर तक, यूं तो पूरे प्रदेश में ही अवैध खनन जारी है लेकिन इससे सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र बुंदेलखंड क्षेत्र है. चंबल जैसी संरक्षित नदी भी इसका अपवाद नहीं है. नदियां तो जीवन देती हैं, भाजपाई कम-से-कम नदियों को तो अपने लालच और भ्रष्टाचार की भेंट न चढ़ाएं. भाजपा के भ्रष्टाचार के गोरखधंधे का ‘हिस्सा-बांट’ पूरे प्रदेश का ‘बंटाधार’ कर रहा है. उन्होंने आगे तंज कसते हुए लिखा कि भाजपा जाए तो चैन आए!' बता दें एसडीएम के साथ मारपीट के इस मामले फिलहाल अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस मामले में चार नामजद व 25-30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस की तरफ से कहा गया है कि आगे की कार्यवाही की जा रही है.