UP Politics: यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने आगरा में समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर निशाना साधा. आगरा पहुंचे संजय निषाद ने पहले सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और फिर सूरसदन में मत्स्य विभाग के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने सपा के तीन विधायकों के निष्कासन और खनन माफिया जैसे मुद्दों पर अपनी बात रखी.

Continues below advertisement

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने समाजवादी पार्टी के तीन विधायकों के निष्कासन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पार्टी नेतृत्व का फैसला सबको मानना चाहिए. सपा ने जिन तीन विधायकों को निकाला उन्हें पहले ही निकाल देना चाहिए था. अखिलेश यादव कई बार जल्दबाजी में फैसले लेते हैं, जिसके कारण सपा आज हाशिए पर आ गई है. उनके सलाहकारों की वजह से पार्टी की यह स्थिति हुई है.

खनन माफिया पर विपक्ष को घेरा

Continues below advertisement

संजय निषाद ने खनन माफिया के मुद्दे पर विपक्षी दलों को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि एनजीटी प्रदेश और केंद्र सरकार से ऊपर है. अगर कहीं अवैध खनन हो रहा है, तो विपक्ष को एनजीटी में शिकायत करनी चाहिए. लेकिन, सच्चाई यह है कि आज खनन वही लोग कर रहे हैं, जिनके पास पैसा, गाड़ी और संसाधन हैं. खनन माफिया आज पैदा नहीं हुए ये सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकारों में ही पनपे हैं.

संजय निषाद ने आगे कहा कि हमारी सरकार खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है, जबकि विपक्षी दलों के शासन में खनन के लिए अलग से व्यवस्था बनाई गई थी. बालू, जमीन, ताल और घाटों पर निषादों का अधिकार राजस्व संहिता में दर्ज है, लेकिन सपा, बसपा और कांग्रेस ने इसे छीना. अब निषादों का हक उन्हें वापस मिलना चाहिए.

निषाद समुदाय को बताया ईमानदार

संजय निषाद ने निषाद समुदाय के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि निषाद ईमानदार हैं. निषाद समाज ने अंग्रेजों को भगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और देश के विकास में भी योगदान दे रहे हैं. 30 साल तक निषादों ने इन पार्टियों को सत्ता में बिठाया, लेकिन अब समय है कि निषादों को उनका हक वापस मिले.

पार्टी की आगे रणनीति पर बात करते हुए संजय निषाद ने कहा कि हमें नया करने के लिए कड़े फैसले लेने पड़ते हैं. हमारी पार्टी के नए कार्यों का दर्द पुरानी पार्टियों को साफ दिख रहा है. उन्होंने निषाद समुदाय के हितों के लिए अपनी पार्टी की प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि उनकी सरकार निषादों के अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है.