UP ATS Action: यूपी एटीएस ने सोमवार (24 जुलाई) को रोहिंग्याओं के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ दिया. उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अवैध रूप से रह रहे कुल 74 रोहिंग्याओं को गिरफ्तार कर लिया. 74 रोहिंग्याओं में 17 अलगीढ़ से दबोचे गए. पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अभय पांडे ने बताया कि अलीगढ़ से पकड़े गए रोहिंग्याओं में 7 पुरुष और 10 महिला शामिल हैं. पुलिस रोहिंग्याओं के खिलाफ संबंधित थानों में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.


अलीगढ़ से भी 17 रोहिंग्या की गिरफ्तारी


अभय पांडे ने बताया कि एटीएस और अलीगढ़ पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. 17 रोहिंग्या मखदूम नगर क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे थे. पूछताछ से पता चला कि पकड़े गए रोहिंग्या म्यांमार के रहने वाले हैं. पहले भी पुलिस ने रोहिंग्या पर कार्रवाई के लिए अभियान चलाया है. गिरफ्तार रोहिंग्या के खिलाफ विदेशी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जरूरी कर कार्रवाई की जा रही है. रोहिंग्या सईदुर रहमान ने बताया कि म्यांमार से अलीगढ़ 13 साल पहले आए थे.


पुलिस और एटीएस का संयुक्त अभियान


अलीगढ़ में 300 परिवारों के बीच मात्र 22 परिवार बच गया है. उन्होंने बताया कि सात साल की उम्र में मां लेकर आई थी. उन्होंने बताया कि म्यामांर में हिंसा से बचने के लिए बॉर्डर क्रॉस करके भारत आए थे. पकड़े गए रोहिंग्याओं ने बिना जानकारी दिए सुबह उठा लेने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि रोहिंग्याओं को कार्रवाई के बारे में बताया नहीं गया. पुलिस पैसा और पहचान पत्र के बारे में पूछताछ कर रही थी. उन्होंने पैसा और आधार कार्ड होने से इंकार किया. उन्होंने बताया कि म्यामांर से रात के अंधेरे में दलाल लेकर आया था. कार्रवाई पर यूपी एटीएस ने जवाब में बताया कि सूचना प्राप्त हो रही थी कि अवैध रूप से सीमा पार करके उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में रोहिंग्या रह रहे हैं.


Ghazipur News: प्रार्थना सभा की आड़ में चल रहा था धर्म परिवर्तन का खेल, पुलिस ने धावा बोलकर सात को किया गिरफ्तार