UP Assembly Election 2022: यूपी (Uttar Pradesh) विधानसभा चुनाव के रण में राजा भैया (Raja Bhaiya) की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक (Jansatta Dal Loktantrik) भी ताल ठोकने की तैयारी में है. इन दिनों राजा भैया प्रदेश भर में जनसेवा संकल्प यात्रा लेकर निकले हुए हैं. राजा भैया की जनसेवा संकल्प यात्रा मंगलवार को इटावा में पहुंची. इस दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति के बारे में बताया.


100 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान
राजा भैया ने बताया कि उनकी पार्टी 100 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. राजा भैया ने कहा कि हम 100 से ज्यादा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार रहे हैं. इसको लेकर हमने तैयारी भी कर ली है.


गठबंधन की संभावना से इनकार नहीं
इसके अलावा उन्होंने अन्य दलों के साथ गठबंधन को लेकर भी पिक्चर साफ की. राजा भैया ने कहा कि जनसत्ता दल किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन की संभावना से इनकार नहीं कर रहा है. गठबंधन जब भी होगा जिससे होगा बताया जायेगा. उन्होंने आगे कहा कि मुद्दों के आधार पर समर्थन के लिए विकल्प खुले हुए हैं. अभी हम यह मानकर चल रहे हैं कि किसी के साथ गठबंधन नहीं होगा.


"शिवपाल सिंह के साथ अच्छे संबंध"
वहीं, शिवपाल सिंह को लेकर राजा भैया ने कहा कि हमारे संबंध उनके साथ अच्छे हैं. शिवपाल सिंह के साथ मेरी मुलाकात होती रहती है.



ये भी पढ़ें:


DA Hike in UP: दिवाली से पहले योगी सरकार का तोहफा, बोनस और महंगाई भत्ता एक साथ, जल्द हो सकती है घोषणा


यूपी: कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को मिलेंगे 50 हजार रुपये, जानें प्रक्रिया