हरदोई: अपने बयानों से अक्सर चर्चा में रहने वाले यूपी सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी (Upendra Tiwari) अपने एक बयान को लेकर फिर चर्चा में है. मंत्री उपेंद्र तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को भगवान का रूप बताया है. उपेंद्र तिवारी ने ये भी कहा कि ऐसा महापुरुष धरती पर एक ही बार आता है. बता दें कि उपेंद्र तिवारी मंगलवार को हरदोई में थे. उपेंद्र तिवारी हरदोई में आयोजित स्वच्छता संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे. 


अपने संबोधन के दौरान मंत्री ने कहा, "ऐसा महापुरुष धरती पर एक बार ही आता है. नरेंद्र मोदी कोई साधारण व्यक्ति नहीं हैं. वो साक्षात भगवान के रूप हैं. जो प्रधानमंत्री नहीं बल्कि एक प्रधानसेवक के रूप में हमारे बीच में काम करने आया है.






पेट्रोल-डीजल को लेकर दिया था विवादित बयान
मंत्री जी ने इससे पहले पेट्रोल-डीजल को लेकर विवादित बयान दिया था. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा था कि आजकल मुट्ठी भर लोग ही डीजल-पेट्रोल का प्रयोग करते हैं. 95 प्रतिशत लोग डीजल-पेट्रोल का उपयोग ही नहीं करते. आम आदमी की आमदनी बढ़ी है, डीजल पेट्रोल के दामों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है.



ये भी पढ़ें:


BJP Samajik Sammelan: सीएम योगी ने बताया "मैं आ रहा हूं..." का मतलब, विरोधियों पर किए तीखे वार 


UP Politics: सपा नेता ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- मुलासमानों को डराया और धमकाया जा रहा है