राजनीति में कोई स्थायी दुश्मन या दोस्त नहीं होता है. यह बात आजकल पश्चिम उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रही है. सहारनपुर में कभी  इमरान मसूद और धर्मसिंह सैनी को राजनीतिक प्रतिद्वंदी माना जाता था. अब राजनीति कुछ ऐसी बदली है कि दोनों नेता एक साथ नजर आ रहे हैं.  


इमरान मसूद ने जनता से क्या की अपील


सहारनपुर में कभी एक दूसरे के राजनीतिक प्रतिद्वंदी रहे कांग्रेस के पूर्व नेता इमरान मसूद और योगी आदित्यनाथ सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी एक साथ नजर आए. धर्म सिंह सैनी पिछले दिनों बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल हुए थे. समाजवादी पार्टी ने डॉक्टर धर्म सिंह सैनी को सहारनपुर की नकुड विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. वो नकुड विधानसभा क्षेत्र से दो बार इमरान मसूद को हरा चुके हैं. लेकिन बदलते राजनीतिक समीकरण अब एक दूसरे को एक साथ एक मंच पर लाने का काम कर रहे हैं.


डॉक्टर धर्म सिंह सैनी शनिवार को इमरान मसूद के घर पहुंचे और उनसे मुलाकात की. दोनों नेताओं की कई घंटों तक बात चली. इसके बाद इमरान मसूद ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपना एक वीडियो जारी कर नकुड विधानसभा के लोगों से डॉक्टर धर्म सिंह सैनी को जिताने की अपील की. इसके साथ ही इमरान मसूद ने पिछले कुछ दिनों से चले आ रहे राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर भी सफाई दी.


UP Election 2022 : बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर साधा निशाना, कांग्रेस को लेकर कही यह बात


क्या समाजवादी पार्टी से नाराज थे इमरान मसूद


इमरान मसूद का कहना है कि वह समाजवादी पार्टी से नाराज नहीं थे. वो कोरोना के चलते अपने घर पर पर रह रहे थे. उन्होंने यह भी कहा वो तन मन धन से डॉक्टर धर्म सिंह सैनी के साथ हैं. इमरान मसूद ने नकुड़ विधानसभा के लोगों से अपील की कि धर्म सिंह सैनी को भारी मतों से जिताएं.


Uttarakhand Election 2022: हरीश रावत ने कांग्रेस की हालत बताने के लिए लिया क्रिकेट का सहारा, उत्तराखंड के लिए किया यह दावा


कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं. वो कांग्रेस का समाजवादी पार्टी से गठबंधन की वकालत कर रहे थे. लेकिन यह गठबंधन नहीं हो पाया. इसके बाद वो सपा में शामिल हो गए. उन्हें उम्मीद थी कि सपा उन्हें टिकट देगी. लेकिन सपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया. इसके बाद उनके राजनीतिक करियर पर सवाल उठाए जा रहे थे.