उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को बसपा प्रमुख मायावती की चुप्पी पर हैरानी जताई थी. अब इसको लेकर मायावती ने कांग्रेस महासचिव पर निशाना साधा है. मायावती ने कहा है कि उत्तर प्रदेश चुनाव में कांग्रेस की हालत इतनी खस्ता है कि उसके मुख्यमंत्री पद के दावेदार ने कुछ घंटे में ही अपना स्टैंड बदल लिया है. उन्होंने लोगों ने कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट खराब न करने की अपील की है. 


बसपा सुप्रीमो ने कांग्रेस पर क्या-क्या आरोप लगाए


बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रियंका गांधी पर हमला करने के लिए ट्वीटर का सहारा लिया. उन्होंने रविवार को किए एक ट्वीट में लिखा, ''यूपी विधानसभा आमचुनाव में कांग्रेस पार्टी की हालत इतनी ज़्यादा ख़स्ताहाल बनी हुई है कि इनकी सीएम की उम्मीदवार ने कुछ घण्टों के भीतर ही अपना स्टैण्ड बदल डाला है. ऐसे में बेहतर होगा कि लोग कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट ख़राब न करें, बल्कि एकतरफा तौर पर बीएसपी को ही वोट दें.''






एक दूसरे ट्वीट में मायावती ने लिखा, ''यूपी में कांग्रेस जैसी पार्टियाँ लोगों की नज़र में वोट काटने वाली पार्टियाँ हैं. ऐसे में भाजपा को यूपी की सत्ता से बाहर करके यहाँ सर्वसमाज के हित में व इनके जाने-परखे नेतृत्व वाली सरकार की ज़रूरत है, जिसमें बीएसपी का स्थान वास्तव में नम्बर-1 पर है.''






प्रियंका गांधी ने शनिवार को मायावती की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा था, '' छह-सात महीने पहले तक हमें लगता था कि उनकी पार्टी एक्टिव नहीं है. हमें लगा शायद वह चुनाव का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन हम भी बहुत हैरान हैं कि चुनाव शुरू हो गया है. हम बीच चुनाव में हैं और जैसा कि आप कह रहे हैं कि वह (मायावती) अभी एक्टिव नहीं हैं. उन्होंने चुप्पी साध रखी है. यह मेरी समझ के बाहर है.'' उन्होंने यह भी कहा था कि यह भी संभव है कि बीजेपी सरकार मायावती पर दबाव बना रही हो. 


यह भी पढ़ें


UP Election: ओपिनियन पोल में इस पार्टी की बन रही सरकार, पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार किस दल को नफा-नुकसान जानिए समीकरण

Uttarakhand Election 2022: हरीश रावत ने कांग्रेस की हालत बताने के लिए लिया क्रिकेट का सहारा, उत्तराखंड के लिए किया यह दावा