उत्तर प्रदेश के गोण्डा में शनिवार को बसंत पंचमी के दिए बीजेपी के सातों प्रत्याशियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन किया. वहीं समाजवादी पार्टी के 3 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. कांग्रेस के 2 प्रत्याशियों ने नामांकन किया.

किस सीट से किसने किया है नामांकन

जिले के सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों से घोषित बीजेपी के उम्मीदवारों ने शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर नामांकन किया. इनमें गोण्डा सदर से कैसरगंज बीजेपी सांसद के बेटे प्रतीक भूषण सिंह, मेहनौन से विनय कुमार द्विवेदी, तरबगंज से प्रेम नारायण पांडेय, कटरा बाजार से बावन सिंह, कर्नलगंज से अजय सिंह, मनकापुर से प्रदेश सरकार में मंत्री रमापति शास्त्री और गौरा से प्रभात वर्मा ने नामांकन किया. नामांकन के बाद सभी विधायकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में कराए गए विकास कार्य और अन्य उपलब्धियां गिना कर जनता के बीच जनसंपर्क करने और अपनी जीत का दावा किया.

UP Election 2022: अमित शाह आज जारी करेंगे बीजेपी का 'लोक कल्याण संकल्प पत्र', इस तरह से जुटाए गए हैं लोगों के सुझाव

गोण्डा में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार

वहीं गोण्डा सदर विधानसभा सीट से सपा सरकार में मंत्री रहे विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह के भतीजे सूरज सिंह ने सपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया. वहीं कटरा बाजार विधानसभा क्षेत्र से सपा उम्मीदवार बैजनाथ दुबे ने भी नामांकन किया तो कर्नलगंज विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने सपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया. इन प्रत्याशियों ने जनता से संपर्क और अपनी जीत का दावा किया. कटरा विधानसभा सीट से बसपा के प्रत्याशी विनोद शुक्ल ने भी शनिवार को नामांकन किया.

UP Weather Report: मौसम विभाग का अलर्ट जारी, यूपी में भीषण ठंड और कोहरे से नहीं मिलेगी अभी राहत

गोण्डा सदर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रमा कश्यप ने नामांकन किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि वो 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' के नारे के साथ लोगों के बीच में जाकर जनसंपर्क कर रही हूं. वहीं कर्नलगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार त्रिलोकी नाथ तिवारी ने नामांकन किया.