UP Election 2022: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव के अखिलेश यादव द्वारा राम मंदिर बनवाने वाले बयान पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने कहा कि दुनिया जानती है कि कार सेवकों के ऊपर किस प्रकार से गोलियां बरसाईं गयीं थी किस तरह से सरयू के पानी को लाल कर दिया गया था.
"सपा की सरकार में कार सेवकों पर गोलियां चलायी गई थी"
अखिलेश यादव के अंबेडकर वादियों को समाजवादियों के साथ आने की अपील पर कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में ही गेस्ट हाउस कांड में मायावती को मार डालने की योजना बनाई गई थी,ऐसे लोग इस प्रकार के बयान देकर जनता को भ्रमित नहीं कर सकते. आदमी जब संकट में अपने को घिरा पाता है तो भगवान को ही याद करता है, वही बात है कि समाजवादी पार्टी की सरकार में दुनिया जानती है कि कार सेवको के ऊपर किस प्रकार से गोलियां बरसाईं गयीं थीं, किस तरह से सरयू के पानी को लाल कर दिया गया तमाम कार सेवकों को मौत के घाट उतार दिया गया,तो ये उनकी चाल में कोई फंसने वाला नही है,
बच्चा-बच्चा जानता है कि सपा सरकार में गेस्ट हाउस कांड में क्या हुआ था
यह समाजवादी पार्टी ने स्वीकार कर लिया है कि हमारी पराजय होने जा रही है इसलिए इस प्रकार के बयान दिए जा रहे हैं. अखिलेश यादव के अंबेडकर वादियों के समाजवादियों के साथ आने की अपील को बसपा के दलित वोट खींचने से जोड़कर प्रश्न पूछे जाने पर उंन्होने कहा- देखिए उत्तर प्रदेश का बच्चा-बच्चा जनता है कि समाजवादी पार्टी की सरकार में जो गेस्ट हाउस कांड हुआ था जिसमे मायावती जी को मार डालने की योजना बनाई गई थी,
भगवान की कृपा कहिए कि उनका जीवन बच गया ये तो भारतीय जनता पार्टी के नेता यदि सही समय पर नही पहुंच पाते तो पता नही उनके साथ क्या होता? तो ऐसे लोग जिन्होंने मायावती जी क जान से मारने की कोशिश की,हर प्रकार से अपमानित करने की कोशिश कीऐसे लोग इस प्रकार के बयान देकर के लोगों को भ्रमित नही कर सकते और ये ऐसे बयानों का कोई अर्थ नही है.
यह भी पढ़ें:-
Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना से राहत, 1 महीने बाद आए 15 हजार से कम मामले