UP News: देश में अब कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है. वहीं उत्तर प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों में कमी देखी गई है. पांच फरवरी यानि शनिवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना के 3,555 नये मामले सामने आए हैं. वहीं राज्य में 17 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत शनिवार को हुई है.

कितने हुए संक्रमितशनिवार को सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 3,555 नये मरीज पाए गए हैं. इसके बाद अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,41,743 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 17 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. इसके बाद अब कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 23,303 तक पहुंच गई है.

कहां कहां हुई मौतसरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से पिछले 24 घंटे में जौनपुर में दो, लखनऊ, झांसी, गौतमबुद्ध नगर, प्रयागराज, मेरठ, कानपुर नगर, आगरा, हरदोई, सहारनपुर, मुरादाबाद अलीगढ़, बलिया, चंदौली, औरैया और श्रावस्ती में एक-एक मरीज की मौत हुई है.

कितने हैं एक्टिव मरीजवहीं यूपी में पिछले 24 घंटे के भीतर 7,401 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं. इसके बाद अब राज्य में कुल 19,85,926 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं. जबकि इस समय प्रदेश भर में कुल 32,514 कोरोना के एक्टिव मरीजों का उपचार चल रहा है. बता दें कि शुक्रवार को राज्य में 3,807 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए थे.

ये भी पढ़ें-

UP Election 2022: इटावा में बसपा प्रवक्ता सुधींद्र भदौरिया ने सपा पर साधा निशाना, अखिलेश यादव को लेकर कही ये बात

UP Election 2022: नोएडा में बीजेपी प्रत्याशी के लिए अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया डोर टू डोर कैंपेन, जानें कौन है उम्मीदवार