UP Assembly Budget Session 2024: उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. इस दौरान सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर चाचा शिवपाल का नाम लेकर भी तंज कसा. सीएम योगी ने कहा हमारे डिप्टी सीएम ने कहा था उनके पीडीए का मतलब परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी है. उनके पीडीए में और लोग हैं लेकिन चच्चू नहीं है, हमेशा ठगे जाते हैं. कब तक न्याय होगा, एक बार पढ़िए महाभारत. वहीं सीएम योगी की इस बात पर बीजेपी सहित सपा नेता हंसने लगे. सीएम योगी ने कहा कि अगर ये लोग राम को मानते तो चाचा नहीं भूलते.


इस दौरान सीएम योगी ने कहा- "2017 से पहले उत्तर प्रदेश में जिन लोगों ने शासन किया. वे उत्तर प्रदेश को कहां लेकर गए? उन्होंने उत्तर प्रदेश वासियों के सामने पहचान का संकट खड़ा कर दिया था. यहां का नौजवान पहचान छिपाने के लिए मजबूर था. नौजवान कहीं जाता था तो नौकरी नहीं मिलती थी. किराए पर कमरे की बात तो दूर होटल और धर्मशालाओं में भी कमरे नहीं मिल पाते थे. आज उत्तर प्रदेश ने 22 जनवरी 2024 की घटना को भी देखा है." 


इसके साथ ही यूपी विधानसभा के बजट सत्र के 5वें दिन सीएम योगी ने कहा, "आज नव्य, दिव्य और भव्य अयोध्या को देखकर भी हर व्यक्ति अभिभूत है. ये कार्य बहुत पहले हो जाना चाहिए था. अयोध्यावासियों के लिए बिजली की व्यवस्था की जा सकती थी, वहां स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा की जा सकती थी. विकास के इन कार्यों को किन मंशा के साथ रोका गया था?. अगर मैं अयोध्या और काशी गया हूं तो नोएडा और बिजनौर भी गया हूं."


वहीं बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, "आप कहते हैं कानून- व्यवस्था पर शून्य सहिष्णुता तो फिर महिलाओं पर सबसे ज्यादा अपराध क्यों हो रहे हैं? सबसे अधिक घटनाएं उन पर क्यों हो रहे हैं? अपराध में देश में सबसे ऊपर उत्तर प्रदेश क्यों है?"


UP News: नोएडा में बनी अतीक अहमद की कोठी 'मन्नत' हुई कुर्क, ढोल नगाड़े बजाकर हुई कार्रवाई