UP News: उत्तर प्रदेश में 69000 हजार शिक्षक भर्ती मामले में नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर यह मामला काफी सुर्खियां बटोर रहा है. आज सोमवार (27 नंवबर) को अभ्यर्थियों ने राजधानी लखनऊ में प्रदर्शन किया. 69000 हजार शिक्षक भर्ती मामले में 6800 अभ्यर्थियों की नियुक्ति को लेकर छात्र बीते कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच आज प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के आवास पर फरियाद लेकर पहुंचेय


राजधानी लखनऊ में अचानक से पूर्व सीएम अखिलेश य़ादव के आवास पर शिक्षक भर्ती से जुड़े अभ्यर्थी के पहुंचने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया. यह घटना गौतमपल्ली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. जहां काफी संख्या में शिक्षक भर्ती मामले में 6800 अभ्यर्थियों की नियुक्ति को लेकर अभ्यर्थी सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे.


अभ्यर्थियों से मिले चंद्रशेखर आजाद 


फिलहाल उत्तर प्रदेश में 69000 हजार शिक्षक भर्ती मामले में 6800 अभ्यर्थियों की नियुक्ति पत्र मामले को लेकर अब यह राजनीतिक मोड़ ले रहा है. मामले में अब विपक्षी राजनीतिक दलों का समर्थन अब अभ्यर्थियों को मिल रहा है. नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर जहां एक ओर आज अभ्यर्थियों ने बीजेपी दफ्तर समेत राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्रियों के आवास के बाहर धरना प्रदर्शन किया. वहीं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने अभ्यर्थियों से मुलाकात की है.


ओम प्रकाश राजभर ने भी की अभ्यर्थियों से मुलाकात


वहीं दूसरी ओर अपनी मांग को लेकर अभ्यर्थी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के आवास का घेराव करने पहुंचे. इस दौरान सभी अभ्यर्थियों ने सुभासपा प्रमुख से मिलकर उनकी मांग को जल्द से जल्द पूरा किए जाने में उनके सहयोग की बात कही. इस पर ओपी राजभर ने अभ्यर्थियों को इस मुद्दे को सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने रखने का आश्वासन दिया है.


यह भी पढ़ेंः 
Prayagraj Laraib Hashmi: लारेब हाशमी के पड़ोसियों ने किया बड़ा खुलासा, बोले- अंदाजा भी नहीं था कि वो...