Prayagraj Bus Conductor Case: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में बस कंडक्टर पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी लारेब हाशमी (Laraib Hashmi) को लेकर नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. आरोपी पाकिस्तानी कट्टरपंथी नेता की तकरीरों को सुनता था. उससे प्रेरित होकर वह भी कट्टरपंथ की राह पर चल निकला.


पड़ोसियों ने दी अहम जानकारी 
इस बीच एबीपी न्यूज़ की टीम ने लारेब हाशमी के पैतृक घर हाजिम गंज पहुंचकर पड़ोसियों से बातचीत की. पड़ोसियों ने बताया कि लारेब का परिवार कई साल पहले यहां से चला गया था. लारेब को लेकर उन्होंने बताया कि जब तक वह यहां रहा किसी से ज्याद मतलब नहीं रखता था. आज तक उसका कभी किसी से किसी भी तरह का विवाद नहीं हुआ. हमें अंदाजा भी नहीं था कि वो ऐसा कुछ कर सकता है. लारेब के पाकिस्तान कनेक्शन और कट्टरपंथ विचारधारा को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने बताया कि इस बारे में उनको नहीं पता है. 


नैनी सेंट्रल में शिफ्ट किया गया आरोपी 
बस कंडक्टर पर जानलेवा हमला करने के आरोपी लारेब हाशिमी को मेडिकल कॉलेज द्वारा संचालित स्वरूप रानी नेहरू हॉस्पिटल से प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल के अस्पताल में किया शिफ्ट गया. पुलिस एनकाउंटर में पैर में गोली लगने की वजह से लारेब हाशमी घायल हो गया था. रविवार शाम अस्पताल में आरोपी छात्र का बयान मोबाइल पर रिकॉर्ड किए जाने के बाद प्रशासन ने ये फैसला किया. अधिकारियों के अनुसार हालत समान्य होने के बाद उसे जेल की बैरक में शिफ्ट कर दिया जाएगा. एजेंसियां उसे रिमांड पर लेकर भी पूछताछ कर सकती हैं. लारेब हाशमी की तबीयत में सुधार होने पर ही पुलिस उसकी कस्टडी डिमांड मांगेगी.


क्या है पूरा मामला
दो दिन पहले आरोपी लारेब हाशमी ने इलेक्ट्रिक बस कंडक्टर पर चापड़ से जानलेवा हमला किया था. इसके बाद बस से उतरकर फरार हो गया था. हमले में घायल कंडक्टर को प्रयागराज के एसआरएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. बस कंडक्टर पर हमले के बाद लारेब ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी जारी की थी. जिसमें वो धार्मिक नारेबाजी कर रहा था. यूपी एटीएस और आईबी ने इस मामले को लेकर परिजनों और करीबियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.


ये भी पढ़ें: Meerut News: दूल्हा-दुल्हन के साथ किया डांस, कराया फोटोशूट, फिर कर दिया ऐसा कांड हर कोई कर रहा तलाश


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स


*T&C Apply