लखनऊ: एक सरकारी अनुमान के अनुसार उत्तर प्रदेश के सभी विभागों में कुल मिलाकर पांच लाख के करीब पद खाली हैं जिन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के तहत भरा जाना है. इन रिक्त पदों को भरने के लिए तमाम विभागों में अब तेजी से कार्य किया जा रहा है. अधिकारियों का प्रयास है कि सरकार की मंशा के मुताबिक जल्द से जल्द युवाओं को रिक्त पदों पर नौकरी देने की प्रक्रिया शुरू हो.


69,691 युवाओं की नियमित भर्ती की गई
कोरोना संकट के समय से अब तक 69,691 युवाओं की नियमित भर्ती की गई है. आउटसोर्सिंग के जरिए 2,259 और संविदा के तहत 36,868 बेरोजगारों को नौकरी दी गई है. मिशन रोजगार अभियान के आंकड़ों के अनुसार 4,57,628 बेरोजगार युवाओं को स्वत: रोजगार करने के लिए मदद की गई है.


क्या कहते हैं आंकड़े
यही नहीं रोजगार करने के इच्छुक 59,728 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के लिए चयनित किया गया है. मिशन रोजगार के तहत ही अब तक निजी क्षेत्र में 17,57,489 युवाओं को रोजगार मुहैया कराया गया है. कुल मिलाकर बीती पांच दिसंबर से शुरू हुए मिशन रोजगार के तहत अब तक 24,30,793 श्रमिकों, बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार और स्वरोजगार मुहैया कराया गया है.



ये भी पढ़ें:



Haridwar Kumbh Mela 2021: हरिद्वार में शाही स्नान, संतों की नाराजगी से लेकर तैयारियों की पूरी जानकारी, यहां पढ़ें


जया प्रदा पर अभद्र टिप्पणी का मामला, SP सांसद आजम खान और बेटे अब्दुल्ला को मिली जमानत