Unnao News: उन्नाव में मानवता को शर्मसार कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। नगर पालिका के कर्मचारी मानवता को ताक पर रख कर महिला सब्जी विक्रेता की सब्जी छीनकर पुल के नीचे फेंक दी. नगर पालिका के कर्मचारी मानवता को ताक पर रख कर महिला सब्जी विक्रेता की सब्जी छीनकर पुल के नीचे फेंक दी. महिला अपने मासूम बच्चों के साथ पुल पर भीषण ठंड में सब्जी बेचने आयी थी . उस पर नगरपालिका के कर्मियों ने कहर बरपाया और सारी सब्जी पुल के नीचे फेंक दी यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


नगर पालिका प्रशासन की ओर से गुरुवार शाम नवीन पुल के फुटपाथ पर लगने वाली सब्जी मंडी को हटाने का अभियान चलाया गया. इस दौरान पालिका कर्मी दुकान हटवा रहे थे तभी एक महिला ने दुकान नहीं हटाई. जिस पर पालिका कर्मियों ने उसकी सब्जी की बोरियां उठाकर नवीन पुल के नीचे फेंक दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. वीडियो वायरल होने पर सोशल मीडिया पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी. इस बाबत पालिका अध्यक्ष कौमुदी पांडे ने कहा कि वायरल वीडियो की जानकारी नहीं है. यदि कर्मी द्वारा ऐसा किया गया है तो उसकी जांच कर कर कार्रवाई की जाएगी.


लोगो ने डीएम को ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की
लोगा ने डीएम को सोशल मीडिया 'X' पर  ट्वीट की किया और लिखा कि डीएम अपूर्वा दुबे जी ये वीडियो आप भी देखिए,आप एक महिला अफसर हैं और आपके जनपद में महिलाओं के साथ किस तरह का व्यवहार किया जा रहा वह भी बेबस लाचार महिला जो अपना और अपने बच्चों का पेट पालने के लिए सब्जी बेचने पर मजबूर है आपकी तानाशाही में किस तरह का अत्याचार किया जा रहा है. यह वीडियो इस बात की गवाही दे रहा है की हुक्मरान मौज काट रहे हैं. गरीब मजलूम जनता त्रस्त है.


ये भी पढ़ें: UP Assembly Budget Session: यूपी विधानसभा सत्र शुरू, राज्यपाल के पहुंचते ही लगे जय श्री राम के नारे, विपक्ष ने किया हंगामा