UP News: उत्तर प्रदेश के विधानमंडल के सत्र के दौरान पहले ही दिन सदन के बाहर और अंदर हंगामा देखने को मिला. इस दौरान जहां सपा सहित विपक्षी विधायकों ने यूपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की तो वहीं बीजेपी विधायक 'जय श्रीराम' के नारे लगाते हुए नजर आए. इसके अलावा बीजेपी विधायक रामनाम का पटका पहने हुए विधानसभा में पहुंचे. विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण शुरू होते ही विपक्ष ने हांगामा शुरू कर दिया. इतना ही नहीं यूपी विधानसभा में राज्यपाल गो बैक के भी नारे लगे.


वहीं सत्र के दौरान विधानसभा में BJP विधायकों ने जय श्रीराम के नारे लगाए और समाजवादी पार्टी के विधायकों का भारी हंगामा देखने को मिला. यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने संयुक्त अधिवेशन को संबोधित किया और अपने अभिभाषण के माध्यम से यूपी सरकार की नीतियों और उपलब्धियां की चर्चा की. इसके अलावा सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इस दौरान कहा उत्तर प्रदेश में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस नहीं है ईज ऑफ डूइंग क्राइम है. ये वो प्रदेश बन गया है भाजपा सरकार में जिसमें लोगों को न्याय के लिए आत्महत्या करनी पड़ रही है. PDA, जो 90% आबादी है, वो त्रस्त है, वह भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ खड़ी है.






वहीं सदन में सपा विधायकों की मौजूदगी को लेकर अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- "लाल रंग के आगे तो हर रंग फीका है
भावना का लाल रंग हर रंग से जीता है." बता दें कि यूपी विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन सपा विधायकों ने यूपी सरकार को किसान-जातिगत जनगणना समेत कई मुद्दों को लेकर घेरा और योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए भी नजर आए.


Lok Sabha Election 2024: यूपी में सपा-कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग पर हुआ फाइनल डिसीजन! रामगोपाल यादव ने किया बड़ा एलान