UP Assembly Election 2022 News: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने 159 प्रत्याशियों की सूची सोमवार को जारी की. सपा द्वारा सूची जारी करने के बाद से भारतीय जनता पार्टी (BJP) हमलावर है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने सपा की लिस्ट पर निशाना साधा.
डिप्टी सीएम मौर्य ने सिलसिलेवार ट्वीट्स के जरिए सपा और अखिलेश यादव पर निशाना साधा. मौर्य ने ट्वीट किया- 'लिस्ट नई है, अपराधी वही हैं- नई नहीं ये वही सपा है. ये वही सपा है जिससे जनता खफा है.' एक अन्य ट्वीट में मौर्य ने लिखा- 'आज उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची ने यूपी के गौरव को धूल धूसरित करने वालों, अस्मिता का मान मर्दन करने वालों का नाम डालकर प्रदेशवासियों और उत्तर प्रदेश का अपमान किया है.'
अपराधियों को टिकट देने सपा की मजबूरी- डिप्टी सीएमउन्होंने कहा 'हमने आज ही कहा था कि अखिलेश जी सपा की चोरी-चोरी चुपके-चुपके जारी की जाने वाली सूची को सार्वजनिक करें. हम सपा के मुखिया अखिलेश यादव जी को बहुत धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने अपने समाजवादी दंगाराज, गुण्डाराज, भ्रष्टराज के ब्रांड अम्बेस्डरों की सूची जारी कर दी है.'
सिराथू से बीजेपी उम्मीदवार डिप्टी सीएम ने कहा- 'अपराधियों को टिकट देने सपा की मोजबूरी थी, क्योंकि इनके दम पर ही ये प्रदेश में दंगाराज, गुण्डाराज और भ्रष्टाचार का अपना मंसूबा पूरा कर सकते हैं. इनके दम पर ही 2012 में समाजवादी लूट योजना की नींव रखी गई थी.'
कानून मंत्री ने भी उठाए सवालइस मुद्दे पर सपा को घेरते हुए यूपी के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा 'यह चिंता का विषय है. आज यूपी दिवस है और इस मौके पर (उम्मीदवारों की) सपा ने जो सूची जारी की है, यह बहुत दुखद है.'
पाठक ने कहा- 'गैंगस्टर एक्ट, एनएसए के तहत दंगा, हत्या, डकैती, रेप के आरोपियों को टिकट दिया गया है. वे यूपी में क्या करना चाहते हैं?'
सपा ने जारी की है 159 प्रत्याशियों की लिस्टसपा ने सोमवार को 159 प्रत्याशियों की सूची जारी है. इस लिस्ट में अखिलेश यादव के साथ-साथ आजम खान, अब्दुल्ला आजम खान और नाहिद हसन का भी नाम है.
आजम खान जहां कई मामलों में गिरफ्तार होने के बाद साल 2020 की फरवरी से ही जेल में हैं तो वहीं अब्दुल्ला आजम खान बीते दिनों जमानत से छूटे हैं. वहीं कैराना से नाहिद हसन को भी टिकट दिया गया है, जिन्हें बीते दिनों पुलिस गिरफ्तार कर के ले गई. फिलहाल वह जेल में हैं.
UP Election 2022: Samajwadi Party ने Azam Khan को दिया टिकट, जानें किस सीट से उतरेंगे मैदान में