Unnao News: उन्नाव में स्कूल से घर लौट रही छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. दरअसल छात्रा रोजाना की तरह अपने स्कूल से घर लौट रही थी, इसी दौरान 10वीं की छात्रा से स्कूल की ड्रेस में आए 2 युवकों ने छेड़छाड़ की. वहीं छात्रा के विरोध करने पर उसके पेट में नुकीली चीज से हमला किया गया. छात्रा के शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गए. छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


क्या है पूरा मामला?
घटना की सूचना पर गंगाघाट थाना पुलिस और सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. सीओ सिटी ने बताया कि छात्रा के मुताबिक छेड़खानी करने वाले स्कूल की ड्रेस में थे, परिजनों से तहरीर लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. यह मामला उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के गोपिनाथपुरम मोहल्ले का है. जहां एक निजी स्कूल में 10वीं में पढ़ने वाली छात्रा की गुरुवार को छुट्टी तय समय से आधा घण्टे पहले हो गई. छात्रा के परिजन रोजाना उसे स्कूल लेने जाते थे, लेकिन गुरुवार को छात्रा पहले ही स्कूल से निकल पड़ी. रास्ते में स्कूल की ड्रेस में आए दो युवक उसका हाथ पकड़कर छेड़छाड़ करने लगे.


Agnipath Scheme: अग्निपथ योजना के समर्थन में उतरा मुस्लिम बुद्धिजीवियों का एक समूह, लोगों से की ये अपील


छात्रा ने जब इसका विरोध किया तो युवकों ने उसके पेट मे नुकीली चीज से हमला कर दिया. वहीं छात्रा के शोर मचाते ही युवक मौके से भाग निकले. छात्रा ने पास के एक घर मे छिपकर जान बचाई .घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के साथ ही उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं घटना की सूचना पर सीओ सिटी आशुतोष कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की.


आरोपियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
सीओ सिटी ने बताया कि 112 पर सूचना आई कि किसी स्कूली छात्रा के साथ छेड़खानी की गई है, सूचना पाकर मौके पर पीआरवी थाना प्रभारी गंगाघाट और मैं खुद वहां पहुंचा. घटनास्थल की जांच पड़ताल की गई है. छात्रा ने बताया कि स्कूल की यूनिफॉर्म में ही 2 आरोपियों ने छेड़खानी की है, जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है जिसके बाद आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


Gorakhpur News: सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, भीम आर्मी से है 'खास कनेक्शन'