UP Corona News: देश के कई राज्यों के साथ उत्तर प्रदेश में (UP Covid Update) भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसकी वजह से कोरोना वायरस (Coronavirus) की चौथी लहर की आशंका भी बढ़ गई है. राज्य में करीब साढ़े तीन महीने बाद सक्रिय मामले (Covid Active cases) 3 हजार के पार हो गए हैं. कल यानी गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में कोरोना वायरस के 636 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,423 हो गई है. बता दें कि 113 दिन पहले 2 मार्च को सक्रिय मामले तीन हजार से अधिक थे.


कहां आ रहे अधिक मामले
कोरोना के मामले बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई है. सिर्फ सात दिन के अंदर मामलों में 185 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. लखनऊ (Lucknow), गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं. कुल सक्रिय मामलों का करीब 23 प्रतिशत लखनऊ में है. सिर्फ जून महीने में एक्टिव केस करीब पांच गुना हो गए हैं. वहीं लखनऊ में एक्टिव केस की संख्या जून में ही करीब 7 गुना पहुंच गयी है. दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा प्रभावित जिला गौतमबुद्ध नगर है.


UP Weather Forecast Today: यूपी में फिलहाल गर्मी से राहत नहीं, जानें- कब बदलेगा मौसम का मिजाज?


88 हजार सैंपल की जांच 
लखनऊ में गुरुवार को 166 मामले सामने आए थे जबकि बुधवार को 191 मरीज मिले थे. सिर्फ लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में 1900 के करीब सक्रिय मामले हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 88 हजार से अधिक सैंपल की जांच की गई. मामले बढ़ने की वजह लोगों का कोरोना नियमों का पालन न करना है. लोग मास्क भी नहीं लगा रहे हैं और न ही सामाजिक दूरी का पालन कर रहे हैं.


UP Breaking News Live: गाज़ियाबाद में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, बदमाश ने पुलिस पर की थी फायरिंग