Unnao Crime News: उन्नाव शहर के आगरा एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन में मां बेटी के शव मिलने से हड़कंप मंचा गया. मां-बेटी की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जतायी जा रही. महिला के साथ ही 5 वर्षीय बच्ची (बेटी) का दुपट्टे से गला दबाकर हत्या की गयी है. ग्रामीणों ने शव की सूचना पुलिस दी सूचना मिलते ही पुलिस आनन-फानन में घटना स्थल पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई. फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम घटना स्थल की जांच कर साक्ष्य खंगालने में जुटी हुई है. अभी तक महिला व बच्ची की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस महिला और बच्ची की शिनाख़्त में जुटी हुई है.


हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के ताला सराय गांव के पास लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे सर्विस लाइन किनारे मंगलवार को भोर पहर अज्ञात 26 वर्षीय महिला व 5 वर्षीय बच्ची का शव पड़ा होने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गयाग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर छान बीन कर महिला की शिनाख्त की लेकिन महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी. मृतक महिला के गले में पड़ा लाल दुपट्टे से गला कसा हुआ है. नाक से खून निकल भी रहा है. पास में पड़ी मां के पास पांच वर्षीय बच्ची का शव भी पड़ा हुआ है. बच्ची के गले में निशान बना हुआ है.


दोनो शवों को किसी कार से लाकर फेका गया है. मृतक महिला पीले कलर का सलवार सूट,लाल का दुपट्टा सहित दोनो पैरों में बिछिया,पायल, पहने हुए है. पांच साल की बच्ची दोनो पैरो मे पायल पहने हुए सहित काली टी शर्ट पहने हुए है.मृतक महिला के दाहिने हाथ में मोनू नाम लिखा हुआ है.


पुलिस ने शव कोभेजा पोस्टमार्टम के लिए
पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए आस पास गावो में पहचान कराई. लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं क्षेत्र अधिकारी हसनगंज संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दोनों सभा को कब्जे में ले लिया गया है. शव के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है. मेरे द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है. अन्य विधि कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें: सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल का बड़ा दावा, चुनाव में चलेगा इस बार जनता का हथौड़ा, बीजेपी होगी साफ