UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी तैयारी कर ली हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन का एलान हो गया है. इसी बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी चुनावी शंखनाद फूंक दिया है. वहीं अखिलेश यादव के चुनावी शंखनाद पर उनकी पुरानी सहयोगी रही राष्ट्रीय लोकदल की प्रतिक्रिया सामने आई है. रालोद ने अखिलेश यादव के चुनाव एलान पर तंज कसा है.

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"भाजपा हटाओ, संकट मिटाओ!" वहीं अखिलेश यादव के इस पोस्ट पर रालोद के प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने एक्स पर ही पोस्ट कर लिखा-"पहले अपना गठबंधन बचा लो भैया, आपके कार्यकर्ता जवानी कुर्बान करते-करते बूढ़े हो जाएंगे, पर भाजपा हटाने वाली नहीं है!"

बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले ही रालोद ने I.N.D.I.A गठबंधन का साथ छोड़ दिया है. वहीं यूपी में इस समय सपा और कांग्रेस का गठबंधन है, यूपी की 17 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. रालोद कभी यूपी में सपा के साथ रही थी और दोनों ने मिलकर साल 2022 में विधानसभा चुनाव भी लड़ा था. इस चुनाव में रालोद को काफी फायदा हुआ था और यूपी विधानसभा की 33 सीटों पर लड़ी रालोद को 9 सीटों पर जीत मिली थी. हालांकि लोकसभा चुनाव में सपा-रालोद के बीच बात नहीं बन पाई.

रालोद-सपा के गठबंधन के टूटने को लेकर अभी ऑफिशियल जानकारी दोनों पार्टियों की तरफ से सामने नहीं आई है. हालांकि सूत्रों की मानें तो सपा ने रालोद के साथ 7 सीटों पर डील फाइनल कर दी थी. माना जा रहा है था कि सपा इसमें कुछ सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार रही थी, जिसे लेकर रालोद के कार्यकर्ता नाराज थे. इसी वजह से जयंत चौधरी ने भी I.N.D.I.A गठबंधन का साथ छोड़ दिया था.UP News: 'ये आगरा है जनाब, जो दिलों को मिला देता है', कांग्रेस की यात्रा में शामिल होने पर बोले अखिलेश