Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) के बाद फरार चल रहे आरोपी सद्दाम (Saddam) को यूपी एसटीएफ (UP STF) ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. पिछले कई महीनों से वो बार-बार अपने ठिकाने बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था, लेकिन इश्क की खुमारी के चक्कर में वो फंस गया और पुलिस ने उसे मालवीय नगर से गिरफ्तार कर लिया. सद्दाम माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ का साला है और पुलिस की ओर से उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. 


दरअसल आरोपी सद्दाम बरेली में खुशबू एंक्लेव में रहता था, क्योंकि उसका बहनोई अशरफ बरेली जेल में बंद था. इस दौरान वो जेल कर्मचारियों की मिली भगत से रसद सामग्री जेल में पहुंचाता था. बरेली जेल के भी सिस्टम को सद्दाम ही मैनेज करता था. उमेश की हत्या से पहले ही वो बरेली से भाग गया था. तीन साल से बरेली में रहकर उसने अशरफ का काम संभाला, इसी दौरान उसे इश्क हो गया. वो अक्सर यहां के सौ फुटा रोड पर स्थित रेस्टोरेंट में प्रेमिका के साथ आया करता था. 


गर्लफ्रेंड के चक्कर में हुई गिरफ्तारी


कई मुलाकातों के बाद सद्दाम का इश्क परवान चढ़ना शुरू हो गया और दोनों की सगाई भी हो गई, कहा जाता है कि उमेश पाल हत्याकांड में नाम आने के बाद परिवार ने सद्दाम से प्रेमिका की मंगनी तोड़ने की बात कही. इधर उसकी प्रेमिका दिल्ली शिफ्ट हो गई, जहां वो एक फ्लैट में रहने लगी. इस दौरान भी सद्दाम से उसका मिलना जारी रहा, सद्दाम अक्सर उससे मिलने दिल्ली आता था. पुलिस ने जब जांच बढ़ाई तो प्रेमिका की लोकेशन को पता चला. 


प्रेमिका से मिलने पहुंचा था दिल्ली


पुलिस से बचने के लिए सद्दाम इधर दिल्ली, कर्नाटक और मुंबई में जगह-जगह बदल-बदलकर रह रहा था. 28 सितंबर को वो अपनी प्रेमिका से मिलने जा रहा था, उसी दौरान उसे पकड़ लिया गया. उसके दुबई भागने की भी खबर आई थी, लेकिन पूछताछ में उसने इससे इनकार किया है. सद्दाम ने दुबई की पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करके पुलिस को भटकाने की कोशिश की थी. 


Lok Sabha Election: बीजेपी के नए फॉर्मूले ने बढ़ाई यूपी के सांसदों की धड़कनें, ये प्रयोग हुआ तो इनका टिकट कटना तय