Van Daroga Recruitment in Uttarakhand: उत्तराखंड में बहुत जल्द नए वन दरोगाओं की बहाली होने वाली है. चयनित अभ्यर्थियों को दीपावली से पहले सरकारी नौकरी (Government Jobs) की सौगात मिल जाएगी. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की प्रतियोगी परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को वन मंत्री सुबोध उनियाल ने नियुक्ति पत्र का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि सृजित पदों पर नियमानुसार पदोन्नति और सीधी भर्ती कोटे से नियुक्तियां दी जाएंगी. देहरादून के आइआरडीटी सभागार में चयनित वन दरोगाओं का स्वागत अभिविन्यास समारोह किया गया.


दीपावली से मिलेगी सरकारी नौकरी की सौगात


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर वन एवं पर्यावरण मंत्री सुबोध उनियाल ने शिरकत की. उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों का स्वागत करते हुए जल्द नियुक्त पत्र प्रदान करने की बात कही. उन्होंने साथ ही वन विभाग का अंग बनकर विभाग की जिम्मेदारी के मूल स्वरूप के अनुसार भविष्य में कार्य करने की सलाह दी. 


"गृह जनपद के निकट तैनाती देने की कोशिश"


सुबोध उनियाल ने कहा कि चयनित अभ्यर्थियों को गृह जनपद के निकट तैनाती देने की कोशिश भी होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि वन विभाग में कर्मचारियों की पूर्ति के लिए खाली पदों का अध्याचन जल्द शासन को भेज दिया जाएगा.


वन विभाग के अभ्यर्थियों को मिलेगा नियुक्ति पत्र


गौरतलब है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से वन दरोगाओं की सीधी भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर 292 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया. चयनित अभ्यर्थियों की सूची वन विभाग को कुछ माह पूर्व उपलब्ध कराई गई थी.  इसके बाद अब विभाग ने उक्त चयनित अभ्यर्थियों के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया. जिसमें कुल 170 अभ्यर्थी शामिल हुए. इन वन दरोगा के वन विभाग में शामिल होने पर काफी लंबे समय से चली आ रही विभाग में दरोगाओं की कमी भी पूरी हो जाएगी. आगे वन विभाग और भी भर्तियां शुरू करेगा. 


Uttarakhand News: आशीष नैथानी बनाए गए HC के रजिस्ट्रार जनरल, इन जिलों में जजों का तबादला, देखें लिस्ट