Uttarakhand High Court News: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने कई जिलों में न्यायिक सेवा के अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. पौड़ी गढ़वाल के जिला जज आशीष नैथानी का अब हाईकोर्ट तबादला हो गया है. आशीष नैथानी हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार जनरल का पदभार संभालेंगे. पहले से तैनात रजिस्ट्रार जनरल अनुज कुमार संगल को रुद्रप्रयाग का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है. रुद्रप्रयाग के जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीकांत पांडे जिला जज अल्मोड़ा का पदभार संभालेंगे.


जिलों में जजों का तबादला आदेश जारी


हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार न्यायिक की ओर से तबादला आदेश में कई और न्यायिक सेवा के अधिकारियों का नाम शामिल है. अल्मोड़ा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश कौशल कुमार शुक्ला का ट्रांसफर हाईकोर्ट में किया गया है. कौशल कुमार शुक्ला हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार विजिलेंस की जिम्मेदारी संभालेंगे. एडीजे प्रथम नैनीताल अजय चौधरी पौढ़ी गढ़वाल के जिला एवं सत्र न्यायाधीश होंगे.




जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी?


विकास नगर, देहरादून के एडीजे राहुल गर्ग को एडीजे प्रथम नैनीताल बनाया गया है. हाईकोर्ट की रजिस्ट्रार इंस्पेक्शन नीना अग्रवाल अल्मोड़ा में परिवार न्यायालय जज की जिम्मेदारी संभालेंगी. एडीजे द्वितीय नैनीताल प्रीतू शर्मा को विकास नगर, देहरादून का अपर जिला जज बनाया गया है. अल्मोड़ा जज परिवार न्यायालय पारुल गैरोला अल्मोड़ा में एडीजे के रिक्त पद की जिम्मेदारी संभालेंगी.


AMU News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में कुलपति के लिए ये 5 नाम फाइनल, जानें- कौन कौन हैं दौड़ में शामिल