Uttrakhand News: ऊधमसिंहनगर एसओजी और एटीडीएफ की संयुक्त कार्रवाई में टीम ने भारी मात्रा में गांजे के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है और अभी 4 फरार हैं. टीम ने 88 पैकेट में 86 किलोग्राम अवैध गांजे समेत पिकअप और मोबाइल फोन बरामद किया है. पकड़े गए गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 85 लाख रुपए बताई जा रही है. टीम ने तस्करों के अलावा रूद्रपुर के 4 अन्य लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया है.


रुद्रपुर मेंजिले के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि एसओजी प्रभारी एसआई कमलेश भट्ट, एडीटीएफ प्रभारी एसआई कमाल हसन द्वारा टीम के साथ किच्छा रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय के नजदीक किच्छा से आने वाले वाहनों की चैकिंग शुरु की गई. इस दौरान पर किच्छा की ओर से आ रहे एक पिकअप वाहन को पकड़ा गया. टीम ने पिकअप में सवार दो लोगों को घेराबंदी कर पकड़ लिया.


पूछताछ में पिकअप सवार ने अपना नाम राजेंद्र मौर्य निवासी शीशगढ़ जिला बरेली और पुष्पेंद्र कुमार निवासी भोजीपुरा जिला बरेली बताया. सख्ती से पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे छत्तीसगढ़ से अवैध गांजा लेकर आ रहे हैं. जिसके बाद पिकअप की तलाशी लेने पर पिकअप से तीन कट्टों में 88 पैकेट गांजा बरामद हुआ. गांजे को ड्राइविंग सीट के बराबर की सीट में छिपाकर रखा गया था.


पैकेट का वजन करने पर 88 पैकेट से 86 किलोग्राम गांजा निकला, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 85 लाख रुपये बताई जा रही है. इसके बाद पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि पिकअप रुद्रपुर के ट्रांसपोर्ट स्वामी सुरेंद्र गिरी का है. जिसे गांजा लाने-जाने के लिए मोडिफाई करवाया गया था.


गांजा सुकमा छत्तीसगढ़ से रमेश साहनी द्वारा पिकअप में लोड करवाया गया था. जिसे ट्रांसपोर्ट सुरेंद्र गिरी, रमेश के भाई राकेश साहनी उर्फ पेंटर और उसके भतीजे मुकेश साहनी निवासी भूरारानी रुद्रपुर के यहां उतारना था. पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वे गांजे का कारोबार कर काफी सम्पत्ति बना चुके हैं. टीम द्वारा पकड़े गए दोनों आरोपियों समेत फरार 4 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है.


ये भी पढ़ें:


Jharkhand: इस योजना से बदल रहा है लोगों का जीवन, नक्सली हिंसा के लिए बदनाम रहे इस जिले को मिल रही नई पहचान


Bihar News: ‘आंटी पुलिस बुला लेगी तो यार तेरा कर लेगा हैंडल’, महिला के साथ हाथों में हाथ डालकर JDU विधायक गोपाल मंडल ने किया डांस