UP big cities weather and pollution report today: यूपी में इन दिनों मौसम का अलग-अलग रंग देखने को मिल रहा है. कहीं मौसम साफ है तो कहीं बादल छाए हुए हैं. लेकिन इस बीच ठंड का बढ़ना जारी है. वहीं आज से हवाओं का रुख बदल जाएगा. जिसकी वजह से पारा और गिरेगा और ऐसे में ठंड से कंककंपी छूटने वाली है. पश्चिमी यूपी को छोड़कर प्रदेश के बाकी सभी जिलों में पहले की तरह मौसम खुला रहेगा. हालांकि सुबह-सुबह कोहरा छा रहा है. वहीं प्रदूषण का स्तर भी कहीं कम तो कहीं ज्यादा है.


जानें, आज यूपी के बड़े शहरों में कैसा रहेगा मौसम का हाल?


लखनऊ


लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सुबह कोहरा और धुंध छाई हुई है. बाद में आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 197 दर्ज किया गया है.


वाराणसी


वाराणसी में आज मैक्सिमम तापमान 24 और मिनिमम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक रहने संभावना है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. दिन में मौसम साफ हो जाएगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब स्तर पर 278 है.


प्रयागराज


प्रयागराज में आज मैक्सिमम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह-सुबह कोहरा या धुंध छाई हुई है. वहीं दिन में आंशिक रूप से बादल के छाए रहने का अनुमान है. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 293 रिकॉर्ड किया गया है.


कानपुर


कानपुर में मैक्सिमम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई हुई है. दिन में आंशिक रूप से बादल के छाए रहने का अनुमान है. कानपुर की वायु गुणवत्ता सूचकांक 220 है.


गोरखपुर


गोरखपुर में मैक्सिमम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 10 डिग्री रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई हुई है. दिन में मौसम साफ हो जाएगा. एक्यूआई खराब स्तर पर 111 दर्ज किया गया है.


अयोध्या


अयोध्या में आज अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी फिर मौसम साफ हो जाएगा और धूप निकलेगी. एक्यूआई 130 दर्ज किया गया है.


मेरठ


आज मैक्सिमम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मेरठ में सुबह में कोहरा और धुंध छाई हुई है लेकिन दिन में मौसम साफ हो जाएगा. एक्यूआई 203 दर्ज किया गया है.


आगरा


आज मैक्सिमम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई हुई है लेकिन दिन में मौसम साफ हो जाएगा. एक्यूआई 234 दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: बीजेपी को हराने के लिए समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने कितने दलों से मिलाया है हाथ, यहां जानिए


PM Modi In UP: यूपी में 10 दिन में पीएम मोदी के चार दौरे, सांसदों के साथ भी करेंगे राय मशवरा