Udham Singh Nagar News: केरल के अलापुझा जिले में बतखों में बर्ड फ्लू के लक्षण मिलने के बाद से उत्तराखंड में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. बर्ड फ्लू को लेकर जारी हुए हाई अलर्ट को देखते हुए उधम सिंह नगर जिले का पशु चिकित्सा विभाग एक्शन मोड में आ चुका है. पशु चिकित्सा विभाग ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पक्षियों के सैम्पल एकत्र कर पशु रोग अनुसंधान प्रयोगशाला के माध्यम से भोपाल की हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज लैब भेजा है.


उधम सिंह नगर पशु चिकित्सा विभाग द्वारा जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से पक्षियों के नमूने एकत्र किये गए. पशु चिकित्सा विभाग एकत्र सैंपल को मध्यप्रदेश के भोपाल स्थित हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज लैब में टेस्टिंग के लिए भेज दिया गया. पशु चिकित्सा विभाग गूलरभोज, धौराडाम और नानक सागर डाम पर आने वाले वाले प्रवासी पक्षियों पर निगाहें बनाएं हुए हैं, ताकि बर्ड फ्लू से क्षेत्र के पक्षियों को बचाया जा सकें.बर्ड फ्लू को लेकर जानकारी देते हुए उधम सिंह नगर जिले के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ के के जोशी ने बताया कि केरल के अलापुझा जिले में बतखों को बर्ड फ्लू एवियन इंफ्लूएंजा (एच-5 एन-1) वायरस की पुष्टि होने के बाद से उत्तराखंड सरकार की पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विभाग द्वारा हाई अलर्ट जारी किया गया है.


जांच के लिए भेजे पक्षियों के सैंपल
प्रदेश में जारी हाई अलर्ट को देखते हुए हमारी उधम सिंह नगर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पालतू पक्षियों के सैंपल इकठ्ठा कर भोपाल की हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज लैब में जांच के लिए भेज दिया है. इसके साथ जनपद के नानक सागर, गूलरभोज और धौराडाम जलाशय पर आने प्रवासी पक्षियों पर निगाहें रखीं जा रही है, अभी तक किसी प्रवासी पक्षी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि एवियन इंफ्लूएंजा (एच-5 एन-1) वायरस मुर्गी, बतखों और कबूतरों से इंसानों में फैल जाता है. और इसकी रोकथाम के लिए कोई वैक्सीन उपलब्ध नहीं है, इसलिए जिन पक्षियों में बर्ड फ्लू के लक्षण पाए जाते हैं उनको मारना पड़ता है.


ये भी पढे़ं: नैनीताल-हल्द्वानी रोड पर चलते ट्रक में लगी आग, ड्राइवर ने ट्रक से कूदकर बचाई जान