अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चाची नर्मदाबेन मोदी का मंगलवार को यहां सिविल अस्पताल में निधन हो गया. वह कोरोना वायरस से संक्रमित थीं. नर्मदाबेन (80) अपने बच्चों के साथ शहर के न्यू रानीप इलाके में रहती थीं.


प्रधानमंत्री के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी ने कहा, 'कोरोना वायरस संक्रमण से तबीयत बिगड़ने पर हमारी चाची नर्मदाबेन को करीब दस दिन पहले सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था.' प्रह्लाद मोदी ने कहा, 'उन्होंने आज अस्पताल में अंतिम सांस ली.' उन्होंने कहा कि उनकी चाची के पति जगजीवनदास, प्रधानमंत्री के पिता दामोदरदास के भाई थे और उनकी कई साल पहले मृत्यु हो गई थी.


देश में कितने कोरोना मरीज?


बता दें कि देश में एक दिन में 3,23,144 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद मंगलवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,76,36,307 हो गई जबकि राष्ट्रीय स्तर पर ठीक होने की दर गिरकर 82.54 प्रतिशत हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों में बताया है कि संक्रमण से 2,771 और लोगों के दम तोड़ने से मृतक संख्या बढ़कर 1,97,894 हो गयी है.


वहीं पिछले कुछ दिनों की तुलना में रोजाना मामलों में आंशिक गिरावट आई है. इसके अलावा उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 28,82,204 हो गई है जो कुल संक्रमितों का 16.34 प्रतिशत है. राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 से ठीक होने की दर गिरकर 82.54 प्रतिशत हो गई है. यह दर 17 फरवरी को 97.33 फीसदी थी.


यह भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग, ऑक्सीजन की स्थिति पर भी हुई चर्चा