UP News: देव दीपावली के दिन भारी संख्या में पर्यटक वाराणसी पहुंचे. लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. 26 और 27 नवंबर को वाराणसी आए हवाई यात्रियों की संख्या अभी जारी नहीं की गई. लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रबंधन की तरफ से कहा गया कि पर्यटकों के आवागमन में भारी इजाफा हुआ है. बता दें कि देव दीपावली पर दीपोत्सव को देखकर पर्यटक काफी उत्साहित नजर आए. बनारस में घाटों पर लाखों पर्यटकों ने दीपक जलाए. उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम, लेजर लाइट शो, ग्रीन क्रैकर्स शो और आतिशबाजी का भरपूर आनंद भी उठाया.


देव दिपावली पर वाराणसी में उमड़ी पर्यटकों की भीड़


हर्षोल्लास के साथ देव दीपावली मना रहे पर्यटकों ने यादगार लम्हे को कैमरे में भी कैद किया. लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट के डायरेक्टर पुनीत गुप्ता ने बताया कि 26 और 27 नवंबर को आम दिनों के मुकाबले हवाई जहाज से भारी संख्या में पर्यटकों का आवागमन हुआ. एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग सामान्य दिनों की तुलना में ज्यादा हुई. निश्चित ही लाखों की संख्या में पर्यटकों ने हवाई उड़ान भरी. उन्होंने बताया कि हवाई यात्रियों की सटीक संख्या आने वाले समय में जारी किए जाएंगे.


26 और 27 नवंबर को हवाई यात्रियों का टूटा रिकॉर्ड


निश्चित तौर पर इस बार देव दीपावली के दिन वाराणसी एयरपोर्ट पर हवाई जहाज से उतरनेवाले यात्रियों की संख्या दो दिनों में काफी अधिक है. हवाई यात्रियों की वाराणसी में लैंडिंग पर सुविधाओं और सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया. बनारस के घाट पर देव दीपावली देखकर लौट रहे लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा था. देर रात तक घाटों और सड़कों पर चहल-पहल देखी गई. लोग परिवार के साथ भी देव दीपावली देखकर लौट रहे थे. घाटों पर दीपोत्सव की तस्वीर और सेल्फी लेने के लिए लोग खास उत्साहित नजर आ रहे थे. अब तक मिली जानकारी के अनुसार 9 लाख से अधिक पर्यटक कल वाराणसी पहुंचे थे. 


Uttarkashi Tunnel Rescue Live: हौसलों से मिली चट्टानों में कामयाबी, अंतिम चरण में रेस्क्यू ऑपरेशन, टनल में एंबुलेंस के बाद NDRF-SDRF की एंट्री, 17 दिनों का इंतजार होगा खत्म