Uttarkashi Tunnel News: उत्तरकाशी के सिल्क्यारा टनल हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन अगले 2-3 घंटे में खत्म हो सकता है. जानकारी के मुताबिक 54 मीटर तक की खुदाई हो गई है और तीन मीटर की खुदाई बाकी है. इसके लिए रैट माइनर्स लगे हुए हैं. माना जा रहा है कि किसी भी वक्त मजदूरों के बाहर आने की खबर आ सकती है.
जानकारी दी गई कि जैसे ही मजदूर बाहर आएंगे तत्काल सभी को सिल्क्यारा टनल के पास बने मेक शिफ्ट अस्पताल में जांच के लिए लेकर जाया जाएगा. फिर वहां से सभी को ग्रीन कॉरिडोर के जरिए 41 मजदूरों को अस्पताल लेकर जाएंगे.
टनल के बाहर एंबुलेंस तैनात है और एनडीआरएफ के जवान भी अलर्ट पर हैं. इस बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर जानकारी दी.
BSNL ने सेटअप किया कम्यूनिकेशन डिवाइस सीएम ने लिखा- आज प्रातः सिलक्यारा पहुंचकर टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का स्थलीय निरीक्षण किया. श्रमिकों को बाहर निकालने हेतु 52 मीटर तक पाइप पुश किया जा चुका है, अब हम लक्ष्य से केवल 5 मीटर दूर हैं.
उन्होंने लिखा- इस दौरान टनल में फंसे श्रमिकों का कुशलक्षेम जाना और चिकित्सकों को श्रमिक भाइयों से निरंतर संपर्क में रहने के निर्देश दिए. सभी श्रमिक स्वस्थ एवं सुरक्षित हैं. केंद्रीय एजेंसियों, सेना, अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों एवं प्रदेश प्रशासन की टीमें अथक परिश्रम के साथ कार्य कर रही हैं जिसके परिणाम स्वरूप शीघ्र ही श्रमिक बंधु हमारे साथ होंगे.
सीएम ने लिखा- बाबा बौख नाग जी से सभी श्रमिक भाइयों के सकुशल बाहर निकालने हेतु संचालित रेस्क्यू ऑपरेशन की शीघ्र सफलता की कामना करता हूं.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि अंदर फंसे सभी श्रमिकों को नियमित रूप से गुणवत्तापूर्ण भोजन भेजा जा रहा है. सभी कार्यकर्ताओं को डॉक्टरों और मनोचिकित्सकों से भी लगातार संपर्क में रखा जा रहा है. अंदर फंसे मजदूरों के परिजनों से भी लगातार बातचीत की जा रही है. उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ द्वारा स्थापित संचार सेटअप के अतिरिक्त बीएसएनएल द्वारा टेलीफोनिक संचार सेटअप भी स्थापित किया गया है.