1. उत्तर प्रदेश विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र जारी है। यह सत्र लगातार 36 घंटे तक चलेगा। हालांकि, विपक्ष इस सत्र का बहिष्कार कर रहा है। बता दें कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती के मौके पर उत्तर प्रदेश विधानसभा और विधान परिषद का दो दिवसीय विशेष सत्र कल सुबह 11 बजे शुरू हुआ और आज की रात तक चलेगा। विपक्ष का दावा है कि यह केवल रिकॉर्ड बनाने के लिये किया जा रहा है। सरकार ने लोगों की समस्याओं से निपटने के लिये कुछ नहीं किया। हालांकि कांग्रेस विधायक अदिति सिंह और समाजवादी पार्टी के विधायक नितिन अग्रवाल सदन में मौजूद रहे।
  2. अयोध्या मामले पर आज भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी रहेगी। आज सुनवाई का 36वां दिन होगा। आज होने वाली सुनवाई के दौरान रामलला की तरफ से पेश हो रहे वकील वैद्यनाथन अपनी दलीलें जारी रखेंगे। वैद्यनाथन मुस्लिम पक्ष की उन दलीलों का जवाब दे रहे हैं, जिसमें मुस्लिम पक्ष में एएसआई की रिपोर्ट को ना मानने की बात कही थी। वैद्यनाथन का कहना था कि एएसआई की वो रिपोर्ट हाईकोर्ट के आदेश के बाद दो अधिकारियों की मौजूदगी में तैयार की गई थी और उनमें से किसी भी प्रत्यक्षदर्शी ने वहां पर ईदगाह होने की बात नहीं कही थी।
  3. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक होनी है। बैठक शाम 6.30 बजे होगी। बैठ का एजेंडे का अभी खुलासा नहीं हुआ है।
  4. बाढ़ से जूझ रहे बिहार में अगले दो दिन में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। माना जा रहा है कि चार जिलों में भारी बारिश की आशंका है। बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है। मौसम विभाग ने एक बार फिर राज्‍य के तमाम हिस्सों में भारी बारिश की आशंका जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 3 और 4 अक्टूबर के लिए पटना, वैशाली, खगड़िया और बेगूसराय जिलों में भारी बारिश संबंधी अलर्ट जारी किया गया है। पटना में डीएम कुमार रवि ने सभी स्कूलों और अन्य शैक्षिक संस्थानों को बंद करने का आदेश जारी किया है। पटना के बाढ़ प्रभावित इलाकों में लगातार राहत अभियान चलाए जा रहे हैं। इसके साथ ही तमाम हिस्सों में स्वयंसेवी संस्थाओं और सरकार की ओर से राहत सामग्री भी मुहैया कराई गई है। पटना और अन्य इलाकों में बारिश के बाद बदइंतजामी को लेकर नीतीश कुमार की सरकार सवालों के घेरे में है। शहर के पॉश माने जाने वाले इलाकों में कई फीट पानी इकट्ठा है। गली-मुहल्लों में नाव चल रही है।
  5. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना आज चार दिवसीय यात्रा पर भारत आयेंगी। हसीना सुबह 10 बजे पालम एयरपोर्ट पहुंचेंगी। इसके बाद वह दोपहर 1 बजे होटल ताज पैलेस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम- कन्ट्री स्ट्रैटजिक डायलॉग- बांग्लादेश में हिस्सा लेंगी। हसीना और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच अक्टूबर को द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा कि यात्रा के दौरान दोनों पक्षों के बीच कई समझौतों का आदान-प्रदान किया जाना है और दोनों प्रधानमंत्री संयुक्त रूप से वीडियो लिंक के माध्यम से तीन द्विपक्षीय परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। बांग्लादेश और भारत में संसदीय चुनाव होने के बाद हसीना की भारत की यह पहली यात्रा होगी। हसीना विश्व आर्थिक मंच द्वारा तीन और चार अक्टूबर को आयोजित भारत आर्थिक शिखर सम्मेलन की मुख्य अतिथि भी होंगी। अधिकारियों ने बताया कि मोदी और हसीना द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत बनाने के तरीकों पर विचार-विमर्श करेंगे।
  6. हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है। इससे पहले पार्टी 78 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है। इसके साथ ही पहली जारी की गई लिस्ट में दो उम्मीदवारों के बदले जाने की संभावना है। हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को चुनाव होने है और 24 अक्टूबर को नतीजें घोषित किये जाएंगे। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर है।
  7. आईएनएक्स मीडिया मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद देश के पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेसी नेता पी चिदंबरम की न्यायिक हिरासत आज खत्म हो रही है। पी चिदंबरम को आज दिल्ली की राउज़ एवेन्यू अदालत में पेश किया जाएगा। हालांकि आज भी उम्मीद यही है कि चिदंबरम की न्यायिक हिरासत बढ़ जाएगी क्योंकि चिदंबरम की जमानत याचिका दिल्ली हाईकोर्ट में लंबित है। गौरतलब है कि पी चिदंबरम फिलहाल न्यायिक हिरासत में है और दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है।
  8. राफेल सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना करने के दौरान उन्हें 'चोरों का सरदार' कहने पर दायर की गयी एक मानहानि शिकायत पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आज मुंबई की गिरगांव कोर्ट में पेश होना है। गिरगांव मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने 28 अगस्त को राहुल गांधी को सम्मन जारी किया था। यह समन महेश श्री श्रीमाल नामक एक व्यक्ति की शिकायत पर जारी किया गया है। श्री श्रीमाल ने प्रधानमंत्री को ‘चोरों का सरदार’ कहने पर गांधी के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज करायी थी। राहुल वर्तमान में केरल के वायनाड से सांसद हैं। अभी तक की जानकारी के मुताबिक राहुल कोर्ट में पेश नहीं होंगे।
  9. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज दिल्ली-कटरा वंदेभारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इस ट्रेन से दिल्ली और कटरा की दूरी महज आठ घंटे में तय की जा सकेगी। अभी इस दूरी को तय करने के लिए 12 घंटे का समय लगता है। कटरा प्रसिद्ध वैष्णो देवी मंदिर जाने के लिए आखिरी रेलवे स्टेशन है। जानकारी देते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, 'देश की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी तक पहली वंदेभारत एक्सप्रेस के बाद अब रेलवे शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर देश की दूसरी वंदेभारत एक्सप्रेस दिल्ली से कटरा तक चलाने जा रहा है। इस आधुनिकतम ट्रेन को गृह मंत्री अमित शाह तीन अक्टूबर को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।' पहली वंदेभारत एक्सप्रेस को इस साल फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रवाना किया था।
  10. देशभर के 250 जिलों में आज से प्रमुख बैंक 'लोन मेले' के प्रथम चरण की शुरुआत करेंगे। खुदरा ग्राहकों और लघु एवं मध्यम उद्योगों को तेजी से ऋण उपलब्ध कराने के लिए मेले के दौरान बैंक विशेष अभियान चलाएंगे ताकि त्यौहारी मौसम की मांग को पूरा किया जा सके। ऋण मेले का पहला चरण आज से शुरु होकर चार दिन तक चलेगा। इसमें खुदरा, कृषि, वाहन, आवास, लघु एवं मध्यम उद्योग, शिक्षा और निजी श्रेणी के ऋणों को वास्तविक समय में ही उपलब्ध करा दिया जाएगा। भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और कॉरपोरेशन बैंक समेत सभी बैंकों ने इस त्यौहारी मांग का लाभ उठाने के लिए खुद को तैयार कर लिया है।