1. दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग के 24 घंटे बाद चुनाव आयोग ने मत प्रतिशत जारी कर दिया है। चुनाव आयोग की ओर से रविवार शाम को हुई प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि इस बार दिल्ली में 62.59 फीसदी वोटिंग हुई है। चुनाव आयोग ने कहा है कि हर बूथ से वोटिंग की डिटेल जुटाए जाने के बाद फाइनल आंकड़ा जारी किया गया है। चुनाव आयोग ने कहा कि शनिवार को देर शाम तक वोटिंग होती रही, जिसके चलते हर बूथ से आंकड़े जुटाने में वक्त लगा। इससे पहले आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव आयोग पर सवाल उठाए थे कि वोटिंग खत्म होने के इतने समय बाद तक मत प्रतिशत का आंकड़ा क्यों नहीं जारी किया गया है। वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के मंत्री मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट कर सवाल उठाए हैं कि आखिर चुनाव आयोग ने वोटिंग के इतने समय बाद भी मत प्रतिशत क्यों नहीं जारी किए हैं।
  2. एससी-एसटी एक्ट में 2018 में किए गए संशोधन को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला देगा। इस संशोधन के ज़रिए शिकायत मिलने पर तुरंत गिरफ्तारी का प्रावधान फिर से जोड़ा गया था। कोर्ट में दायर याचिका में इस संशोधन को अवैध करार देने की मांग की गई है। दरअसल, इससे पहले कोर्ट ने तुरंत गिरफ्तारी पर रोक लगाने वाला फैसला दिया था। कोर्ट ने कहा था कि कानून के दुरुपयोग के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शिकायतों की शुरुआती जांच के बाद ही पुलिस को कोई कदम उठाना चाहिए। इस फैसले के व्यापक विरोध के चलते सरकार को कानून में बदलाव कर तुरंत गिरफ्तारी का प्रावधान दोबारा जोड़ना पड़ा था। सरकार की दलील है कि अनुसूचित जातियों के लोग अब भी सामाजिक रूप से कमज़ोर स्थिति में हैं। उनके लिए विशेष कानून ज़रूरी है। - फैसला आज सुबह 10.30 बजे आएगा।
  3. 2018 में एससी एसटी कानून में बदलाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद बड़ा बवाल हुआ था। उस साल मार्च के महीने में इस मुद्दे पर बुलाए गए भारत बंद के दौरान हिंसा में कुछ लोग मारे भी गए थे। बाद में सरकार ने क़ानून बनाकर कोर्ट के फ़ैसले को पलट दिया था। मोदी सरकार के दरवाज़े पर बैठे बिठाए एक नई मुसीबत ने दस्तक दे दी है। एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा सांसद चिराग पासवान ने सरकार से सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश को पलटने की मांग की है। कोर्ट ने अपने एक फ़ैसले में कहा है कि सरकारी नौकरियों की नियुक्ति में आरक्षण देने के लिए सरकारें बाध्य नहीं हैं। कोर्ट ने ये भी कहा है कि पदोन्नति में आरक्षण किसी का मूल अधिकार नहीं हो सकता है। चिराग पासवान ने कोर्ट के इस फ़ैसले पर असहमति जताते हुए सरकार से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है। पासवान ने मांग की है कि सरकार कोर्ट के फ़ैसले को पलटकर आरक्षण की व्यवस्था पहले की तरह ही बरक़रार रखे। आज ये मामला संसद में भी उठने की संभावना है।
  4. दिल्ली के शाहीन बाग में लगभग दो महीने से चल रहे प्रदर्शन को लेकर दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। इन याचिकाओं में दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाली अहम सड़क के बंद हो जाने से लाखों लोगों को हो रही दिक्कत का सवाल उठाया गया है। साथ ही, यह मांग भी की गई है कि कोर्ट पुलिस को यह देखने को कहे कि वहां भाषण देने वाले लोगों के किन संगठनों से संबंध हैं। कहीं उनका मकसद देशविरोधी गतिविधियों के लिए लोगों को भड़काना तो नहीं है। शुक्रवार को यह याचिकाएं सुनवाई के लिए लगी थीं। तब कोर्ट ने यह कहते हुए सुनवाई टाल दी थी कि चुनाव के बाद ही मामला सुनना उचित रहेगा।
  5. लोकसभा में आज आम बजट पर चर्चा जारी रहेगी। चर्चा के बाद आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के आज ही जवाब देने की संभावना है। सीतारमण अर्थव्यवस्था को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब भी देंगी। वहीं आज स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन कोरोना वाइरस को लेकर लोकसभा में बयान दे सकते हैं। शुक्रवार को जब हर्षवर्धन राहुल गांधी के सवाल दे रहे थे तब उन्होंने राहुल गांधी के उस बयान का जिक्र कर दिया जिसमें राहुल गांधी ने पीएम को डंडा मारे जाने की बात कही थी। उसके बाद बवाल बच गया। आज सुप्रीम कोर्ट का आरक्षण से जुड़ा फ़ैसला भी लोकसभा में उठने की संभावना है । लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान इस मामले को लोकसभा में उठा सकते हैं। चिराग इसे शून्यकाल के दौरान सदन में उठाकर सरकार से हस्तक्षेप की मांग कर सकते हैं। हालांकि मामले की राजनीतिक अहमियत को देखते हुए कहना मुश्किल नहीं है कि चिराग को विपक्ष समेत कई दलों का समर्थन मिलने की संभावना है।
  6. मेरठ के शास्त्रीनगर निवासी पीयूष वशिष्ठ पुत्र मूलचंद जो कि गुड़गांव के सेक्टर 33 स्थित एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं ,पीयूष के घर वालों ने बताया कि पीयूष 6 सहकर्मियों के साथ 25 जनवरी को भारत से हांगकांग गए थे ,डायमंड प्रिंसेस नामक पानी का जहाज उसी दिन जापान के लिए निकला था जिसमें 3700 लोग सवार थे । क्रूज़ जापान के योकोहामा बंदरगाह पहुंचा तब कई यात्रियों में कोरोना के लक्षण उभरे ,इसके बाद जापान की सरकार हरकत में आ गई 273 संदिग्ध लोगों की जांच में पता चला कि 61 यात्रियों में कोरोनावायरस पहुंच चुका है और बाद में 3 और लोग में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई यानी अब तक कुल 64 लोगों में कोरोना वायरस पहुचने की पुष्टि हो चुकी है। पीयूष के घरवालों का कहना है कि सभी मरीजों को आइसोलेट कर अस्पताल में दाखिल कराया गया, इसके साथ ही क्रूज़ को जहां का जहां रोक दिया गया और क्रूज में बचे बाकी लोगों पर डॉक्टर की टीम 14 दिनों तक निगरानी रखेगी यानी 19 फरवरी तक।
  7. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपदों के नाम बदले जाने को लेकर तंज कसा है, बस्ती का नाम वशिष्ठ नगर करने को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार के पास अब कोई काम नहीं बचा है। इसलिए वह केवल जनपदों के नाम बदलने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हाल ही में लखनऊ के हजरतगंज चौराहे का नाम बदलकर अटल चौक रखा गया। अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि अगर अटल जी के नाम पर उनके गांव में कोई अच्छी यूनिवर्सिटी या कोई सामाजिक संस्थान खोल दिया जाता तो शायद अटल जी का नाम जीवन भर के लिए अमर हो जाता। लेकिन यह सरकार हिंदू मुस्लिम की राजनीति से ऊपर नहीं उठ पा रही है और केवल नफरत फैलाने का काम कर रही है। अखिलेश यादव ने आजमगढ़ मामले में चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि मैं कहीं भी लापता नहीं हूं मैं यहीं हूं।
  8. दिल्ली के शाहीन बाग में चार महीने के बच्चे की मौत पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। राष्ट्रपति से बहादुरी पुरस्कार हासिल करने वाली 12 साल की ज़ेन गुनरतन सदावर्ते ने इस बारे में चीफ जस्टिस को चिट्ठी लिखी थी। उसी चिट्ठी पर कोर्ट ने संज्ञान लिया है। चिट्ठी में आंदोलन या प्रदर्शन से नवजात शिशुओं और बच्चों को दूर रखें जाने का दिशानिर्देश देने की मांग की गई है।
  9. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने हनुमान चालीसा गाकर एक म्यूजिकल वीडियो एलबम तैयार किया है। इस म्यूजिकल वीडियो एलबम को मनोज तिवारी आज शाम को रिलीज करेंगे। कल दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने है, इससे पहले मनोज तिवारी आज ये म्यूजिक एलबम रिलीज करेंगे। इसे चुनाव के पहले करीब 50 सहयोगी कलाकारों के साथ रिकार्ड किया गया था। म्यूजिक एलबम 4 मिनट 15 सेकेंड का है।
  10. ठाकुरगंज के घण्टाघर में सीएए के विरोध में प्रदर्शन लगातार जारी है। इस प्रदर्शन को लेकर अब प्रशासन पूरी तरह से सख्त हो गया है। बताया जा रहा है अब तक इस को लेकर सात एफआईआर दर्ज हुई हैं और अब तक 55 लोग जेल जा चुके हैं। इसी क्रम में आज बहुजन मुस्लिम महासभा संगठन का राष्ट्रीय प्रवक्ता मुहम्मद ताहिर को ठाकुरगंज पुलिस ने अरेस्ट किया। इन पर भड़काऊ भाषण देने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया था।