बलिया: देश की राजधानी दिल्ली की सीमा पर काफी लंबे समय से किसान धरने पर बैठे हैं. नये कृषि कानून के विरोध में किसान नेता आंदोलन कर रहे हैं. जिसमें राष्ट्रीय किसान संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत काफी लंबे समय किसान महापंचायतों में जा कर किसानों को एकजुट कर रहें हैं. इस क्रम में अब राकेश टिकैत पूर्वी उत्तर प्रदेश में किसानों को संगठित करेंगे.


बलिया में होगी महापंचायत


जानकारी के मुताबिक, बलिया में सिकंदरपुर के चेतन किशोर मैदान में किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है. वहीं, इस दौरान पहली बार राष्ट्रीय किसान संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत भी इसमें शिरकत करेंगे. इसके अलावा उनके साथ राष्ट्रीय सचिव पुरुषोत्तम शर्मा समेत कई बड़ा किसान नेता होंगे.


हवाई मार्ग के जरिए पहले बनारस पहुंचेंगे


इसके अलावा बलिया में होने जा रही किसान महापंचायत में लाखों की संख्या में लोगों के आने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि राकेश टिकैत दिल्ली से हवाई यात्रा कर बनारस जाएंगे, जहां से वह सड़क मार्ग के जरिए बलिया पहुंचेंगे. बताया जा रहा है कि राकेश टिकैत गाजीपुर के रास्ते बलिया पहुंचेगे.


बता दें कि, किसान आंदोलन को 1054 दिन हो गए हैं. लगातार किसानों के नेता पंचायत कर रहे हैं लेकिन, समस्या का समाधान नहीं निकल रहा है. किसान आंदोलन दिल्ली की सीमा के पास गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहा है. ग्राम पंचायत के चुनाव भी नजदीक आ गए हैं. बहुत से किसान आंदोलन में मौजूद हैं और कुछ ऐसे किसान भी हैं जो ग्राम पंचायत के चुनाव में दावेदारी ठोक रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः
बड़ी खबर: पाकिस्तान को मिलेगी भारत में बनी कोरोना वैक्सीन


Acid Attack Survivors की दर्द भरी दास्तान, एक 20 रुपये की बोतल ने बर्बाद किये न जाने कितने जीवन