UP Assembly News: उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए चुने गए विधायक आज शपथ ले रहे हैं. विधायकों के शपथ ग्रहण को देखते हुए सोमवार और मंगलवार को राजधानी लखनऊ में ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा. नागरिकों को कोई असुविधा न हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने कुछ नए रुट बनाए हैं, जिसे आपको जानना जरुरी है. आइए आरतो बताता हैं कि किन रास्तों से जाकर आप भारी जाम से बत सकते है.


. बंदरिया बाग चौराहे से यातायात राजभवन, डीएसओ हजरतगंज, जीपीओ नहीं जा सकेगा .ये लालबत्ती चौराहा कैंट से होकर जाएंगे.


. डीएसओ चौराहा से हजरतगंज जीपीओ, विधानसभा की ओर सामान्य यातायात पर रोक रहेगी.  ये पार्क रोड़, मेफेयर तिराहा होकर जा सकेगा.


. रॉयल चौराहे से हजरतगंज चौराहे की ओर यातायात पर रोक रहेगी. ये वाहन कैसरबाग चौराहा, परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा, कैंट पुल से होकर जाएंगे.


. संकल्प वाटिका पुल के नीचे तिराहे से महानगर बड़े वाहन और सिटी बसें सिकंदरबाद से विधानसभा नहीं आ सकेंगे. यै वाहन बैकुंठ धाम, 1090 गांधी सेतु, बंदरियाबाग, लालबत्ती कैंट होते हुए जाएंगे.


. केकेसी तिराहे से चारबाग वाले वाहन हुसैनगंज, रॉयल होटल से विधानसभा नहीं आ सकेंगे.


. गोमतीनगर से बड़े वाहन सिकंदरबाद से विधानसभा नहीं जा सकेंगे. यह बैकुंठधाम, चिरैयाझील होकर कैसरबाग जाएंगे.


. सिकंदरबाद से विधानसभा जाने वाला यातायात हजरतगंज नहीं जा सकेगा. यहां से वाहन बालू अड्डा, गांधी सेतु चौराहा, चिरैयाझील होते हुए जाएंगे.


. वाहन परिवर्तन चौक, हिंदी संस्थान तिराहे से विधानसभा नहीं जा सकेंगे. कैसरबाग या चिरैयाझील, संकल्प वाटिका या सिकंदरबाद से होकर 1090 चौराहा होते गोल्फ क्लब चैराहे से होकर जाएंगे. 


. डीएसओ चौराहा से सिसेंडी तिराहा, रॉयल चौराहे की तरफ यातायात नहीं जा सकेगा. ट्रैफिक हजरतगंज, मेफेयर, सिकंदरबाद या रॉयल होटल चौराहे से बर्लिंगटन चौराहा से कैंट होकर जा सकेगा.


बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी आज विधायक के तौर पर शपथ लेंगे. आज से ही विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने की भी प्रक्रिया शुरू होगी. प्रदेश में नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण आज और कल यानि 28 और 29 मार्च दोनों दिन होगा. शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11 बजे से विधानसभा में शुरु होगा. 


यह भी पढ़ें:


BSP सुप्रीमो मायावती ने सेना में भर्ती को लेकर केन्द्र सरकार पर उठाए बड़े सवाल, कर दिया ये दावा