Mukhtar Ansari Shifted To Lucknow Jail: बांदा जेल में कैद बाहुबली मुख्तार अंसारी को जेल से लेकर फोर्स रवाना हो गई है. आज लखनऊ (Lucknow) एमपी एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court) में मुख्तार अंसारी को पेश होना है. हाजिरी माफी को कोर्ट ने निरस्त कर आज पेश होने का आदेश दिया था. मुख्तार को एम्बुलेंस में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भेजा गया. मुख्तार को जेल प्रशासन और जिला पुलिस लेकर गई.

किस मामले में दर्ज हुई है प्राथमिकीमुख्तार अंसारी, उनके बेटे उमर अंसारी और अब्बास अंसारी के खिलाफ लखनऊ के जियामऊ इलाके में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शत्रु संपत्ति हथियाकर उस पर अवैध निर्माण कराने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज हुई थी. लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में यह एफआईआर जियामऊ के प्रभारी लेखपाल सुरजन लाल की शिकायत पर की गई थी.

Uttarakhand Board Exams 2022: आज से शुरू हुईं उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं, नकल रोकने के लिए कड़े इंतजाम, कोविड नियमों का भी होगा पालन

लेखपाल ने शिकायत में क्या कहा हैलेखपाल ने अपनी शिकायत में कहा था कि जिस भूमि पर मुख्तार अंसारी और उनके बेटों का कब्जा था, वह मोहम्मद वसीम के नाम दर्ज थी, लेकिन वसीम के पाकिस्तान चले जाने के बाद यह संपत्ति शत्रु संपत्ति के रूप में दर्ज हो गई थी. इस बीच मुख्तार अंसारी और उनके बेटों ने फर्जी दस्तावेजों को तैयार कर इस जमीन पर कब्जा कर लिया था. इस मामले में मुख्तार अंसारी आज लखनऊ कोर्ट में पेश होंगे.

UP News: दोबारा मुख्यमंत्री बनते ही एक्शन में योगी आदित्यनाथ, मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज हुआ गैंगस्टर का मुकदमा