UP Lok Sabha Elections 2024: राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के चीफ पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कन्नौज सीट से आलोक वर्मा को मैदान में उतारा है. तो वहीं इस सीट से बीजेपी ने सुब्रत पाठक को एक बार फिर से टिकट दिया है. सपा चीफ अखिलेश यादव खुद इस सीट से ताल ठोक रहे हैं. ऐसे में स्वामी प्रसाद मौर्य अपनी पार्टी के प्रत्यीशी को जीत दिलाने के लिए चुनाव प्रचार तेज कर दिए हैं. जनसभा के दौरान बीजेपी को घेरते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने उनके साथ हुए जूता कांड का दोषी जिला प्रशासन और योगी सरकार को ठहराया है.


कन्नौज लोकसभा के रसूलाबाद विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक जनसभा में पहुंचे पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मीडिया से मुखातिब होकर अपने प्रत्याशी की जीत को लेकर मीडिया से बात की और कहा की इस बार देश से बीजेपी का सफाया होने जा रहा है. उनकी पार्टी हर संभव प्रयास करेगी, क्योंकि बीजेपी सरकार ने दस सालों के कार्यकाल में लोगों को बेरोजगार बनाया, देश में 80 करोड़ लोगों को गरीब बना दिया है.


बीजेपी पर भड़के स्वामी प्रसाद मौर्य


स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि जो बीजेपी संविधान की कसम खाती है वो बीजेपी संविधान को खत्म करना चाहती है. ये जो 400 पार का नारा दे रहे हैं वो इसलिए दे रहे हैं क्योंकि संविधान को बदलने के लिए 400 सांसदों के होना जरूरी है. इस बार कन्नौज में बीजेपी का सफाया होगा साथ ही साइकिल भी पंचर हो जाएगा क्योंकि यहां राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी ने अपन प्रत्याशी मैदान में उतार दिया है. 


सरकार गुंडों को संरक्षण दे रही है?


स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मेरे साथ हुए जूता कांड में जिले का निकम्मा प्रशासन जिम्मेदार है, जिसने आरोपी को पकड़ा तो लेकिन कार्रवाई मामूली धारा में कर दी. वहीं मैं इसे सरकारी षड्यंत्र मान रहा हूं, क्योकी जूता फेंकने वाला लगातार योगी जिंदाबाद  नारे लगा रहा थाच. ये सत्ता के वो सिरफिरे गुंडे हैं जो सत्ता की शह पर गुंडागर्दी कर रहे हैं और सरकार उन्हें संरक्षण दे रही है.