Greater Noida Crime News: ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना क्षेत्र से अपहरण किए गए होटल कारोबारी कृष्ण शर्मा के 15 वर्षीय बेटे कुणाल का शव नहर में मिला है. कासना में होटल से 4 दिन पहले एक महिला और स्कोडा गाड़ी से बदमाश अपहरण कर के ले गए थे. घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी. आज यानी 5 मई को कुणाल का शव मिला है. परिजन पुलिस पर जांच में लापरवाही करने का आरोप लगा रहे है.


इस घटना के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है. कुणाल की मां तो अपने बेटे के गम में विक्षिप्त-सी हो गई हैं. उनका रो-रो के बुरा हाल है. घर में बेटी की 10 मई को शादी होने वाली थी. शादी वाले घर में खुशियों की जगह मातम छाया हुआ है. कुणाल के परिजनों का कहना है कि पुलिस शुरू से ही अपहरण की बात स्वीकार नहीं कर रही थी. पुलिस का कहना था कि कुणाल अपने आप ही गाड़ी में बैठकर गया है. पुलिस ने इस मामले में कुछ भी नहीं किया.


ग्रेटर नोएडा जोन में इस साल छात्रों के अपहरण के बाद उनकी हत्या का तीसरा मामला है.


- फरवरी 2024 में दनकौर के बिलासपुर क्षेत्र में व्यापारी के नाबालिग बेटे वैभव सिंगल की अपहरण के बाद हत्या. 


- फरवरी 2024 बीबीए प्रथम वर्ष के छात्र यश मित्तल की उसके ही चार दोस्तों ने गला दबाकर हत्या कर दी. 


-अब 5 मई 2024 में बीटा दो क्षेत्र में आठवीं के छात्र कुणाल शर्मा की हुई है अपहरण के बाद हत्या.


बुलंदशहर में हुआ शव बरामद


तीन घटनाएं हो जाने के बावजूद भी पुलिस का रवैया नहीं बदला है. कुणाल का शव बरामद होने के बावजूद पुलिस का कहना है कि कुणाल के चले जाने के बाद परिजनों की सूचना पर एफआईआर दर्ज की गई. जांच में यह तथ्य निकाल कर आया कि वह एक लड़की के साथ गया था. परिवार वालों के शक के आधार पर पुलिस सभी से पूछताछ कर रही थी, आज उसका शव बुलंदशहर में बरामद हुआ है.


पुलिस ने क्या दी जानकारी?


अपर पुलिस आयुक्त कानून और व्यवस्था गौतमबुद्धनगर शिवहरि मीना जानकारी देते हुए बताया कि बीटा 2 थाना क्षेत्र में एक लड़के के चले जाने के संबंध में घर वालों की तरफ से अवगत कराया गया, जिस पर तत्काल एफआईआर पंजीकृत की गई. घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. सीसीटीवी कैमरा के साथ साथ सर्विलांस और टीमें लगाई गई, जिसमें दो पांच टीमों को लगाया गया है. इसमें ये तथ्य निकलकर आया कि किसी के साथ में वो लड़का गया, जिन लोगों पर शक जाहिर किया गया उन सबको बुलाकर पूछताछ की गई. आज उस लड़के का शव बुलंदशहर में नहर के किनारे बरामद हुआ है. पुलिस की तरफ से कार्रवाई की जा रही है. कुछ महत्वपूर्ण तथ्य निकलकर आए हैं, जिनके आधार पर शीघ्र ही घटना का अनावरण किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024: महाराणा प्रताप की मूर्ति पर उठे विवाद पर डिंपल यादव ने BJP को घेरा, जानें सपा सांसद ने क्या कहा?